इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव, BCCI ने किया कंफर्म

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है.

Jun 19, 2025 - 11:46
 0  12
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव, BCCI ने किया कंफर्म

बीसीसीआई ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ सीरीज से पहले अंडर-19 टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव किए हैं. भारतीय टीम के दो खिलाड़ी आदित्य राणा और खिलन पटेल इंजरी की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने उनकी जगह टीम में डी दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है. दीपेश और नमन दौरे के लिए स्टैंडबाय लिस्ट में शामिल थे.

बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट को लेकर जारी किया बयान

बीसीसीआई ने कहा, “जूनियर क्रिकेट कमिटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए आदित्य राणा और खिलन पटेल की जगह टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर डी दीपेश और नमन पुष्पक को चुना है.

टीम इंडिया अंडर-19 का इंग्लैंड दौरे का फुल शेड्यूल

भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 24 जून से होगी. भारतीय टीम 24 जून को 50 ओवर का वार्म-अप मैच खेलेगी. इसके बाद 27 जून से इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय टीम को इंग्लैंड से 5 वनडे मैच खेलने हैं. पहला मैच 27 जून को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 30 जून को खेला जाएगा. जबकि तीसरा मुकाबला 2 जुलाई को होगा. वनडे सीरीज का चौथा मैच 5 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जुलाई को होगा. इस दौरे में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे खेलते हुए दिखेंगे. इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान आयुष संभालेंगे.

इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मल्टी डे मैचों की सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला मैच 12 से 15 जुलाई तक खेला जाएगा. वहीं दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 से 23 जुलाई तक होगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का अंडर-19 स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिन चावड़ा, राहुल कुमार, अभिग्यान कुंडु (विकेटकीपर और उप-कप्तान), हरवंश सिंह(विकेटकीपर), आर.एस अंब्रिश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधाजित गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, डी दीपेश, नमन पुष्पक.

स्टैंडबाई प्लेयर्स: वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलक्रिंथ रपोल(विकेटकीपर).

साभार