इंदौर में बीजेपी मेयर के बेटे का भाषण वायरल, इन मुद्दों पर सरकार को लिया आड़े हाथ

इंदौर में वाद-विवाद प्रतियोगिता में बीजेपी मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. संघमित्र का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Sep 5, 2025 - 13:02
 0  11
इंदौर में बीजेपी मेयर के बेटे का भाषण वायरल, इन मुद्दों पर सरकार को लिया आड़े हाथ

इंदौर के देवी अहिल्या बाई ऑडिटोरियम में दिवंगत निर्भय सिंह पटेल की स्मृति में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजदूगी में बीजेपी के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र भार्गव ने केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. संघमित्र ने बुलेट ट्रेन सहित योजनाओं में वादा खिलाफी का आरोप लगाया.

प्रतियोगिता में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बेटे संघमित्र ने मंच से बोलते हुए केंद्र सरकार की कई योजनाओं, खासकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को वादा खिलाफी बताया और सत्ता को कठघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च हो गए, जमीन अधिग्रहण में घोटाले हो गए, लेकिन बुलेट ट्रेन सरकार की पीपीटी से बाहर नहीं आ पा रही है.

रेल हादसों पर केंद्र सरकार को घेरा

संघमित्र ने आगे कहा, "सरकार कहती है कि कवच सिस्टम से रेल हादसे कम हो जाएंगे, लेकिन पिछले 10 साल में करीब 20 हजार लोगों ने रेल हादसों में अपनी जान गंवाई है. जब रेल पटरी से उतरती और डिब्बे टूटते हैं तो सिर्फ डिब्बे ही नहीं टूटते बल्कि एक मां की गोद सूनी हो जाती है. किसी बच्चे का भविष्य अंधकार में चला जाता है."

रेलवे में घोटाले का लगाया आरोप

उन्होंने कहा, "रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की बात होती है. सरकार कहती है 400 स्टेशन एयरपोर्ट जैसे बनाएंगे लेकिन बनते हैं सिर्फ 20. सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास लेकिन रेलवे में हो रहा है दलाल का साथ, जनता का विनाश."  

सीएम की मौजूदगी में केंद्र पर उठाए सवाल

इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और महापौर पुष्यमित्र भार्गव खुद मौजूद थे. संघमित्र के तीखे भाषण के बाद जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बोलना शुरू किया, तो उन्होंने अपने ही अंदाज में महापौर पर हल्की-फुल्की चुटकी लेकर माहौल को हल्का कर दिया. 

क्या बोले सीएम मोहन यादव?

सीएम ने कहा कि हमारा भतीजा अच्छा बोला. यही तो देश के लोकतंत्र को मजबूत करेंगे. लोकतंत्र में सभी को बोलने का हक है, लेकिन मैं संघमित्र के कुछ विषय जरूर सुधरवाऊंगा

दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

वहीं इस पर विपक्ष ने भी चुटकी ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने संघमित्र भार्गव की तारीफ करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर लिखा कि संघमित्र भार्गव एक प्रभावशाली वक्ता है

साभार