इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं महेला जयवर्धने का धांसू रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली रिकॉर्ड मास्टर हैं. सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. कोहली इस बार भी कमाल दिखाने के लिए बेताब हैं.

Jun 1, 2024 - 11:39
 0  6
इतिहास रचने के करीब विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप में तोड़ सकते हैं महेला जयवर्धने का धांसू रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली रिकॉर्ड मास्टर हैं. सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. कोहली इस बार भी कमाल दिखाने के लिए बेताब हैं. कोहली ने 2012 से 2022 तक 27 मैचों की 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 81.50 का रहा है. विराट ने पिछली बार भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

रिकॉर्ड्स के बादशाह हैं कोहली

विराट टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर (50 या उससे अधिक रन) बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने ऐसा 14 बार किया है. इसके अलावा एक संस्करण में उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. विराट ने 2014 में 319 रन बनाए थे. रिकॉर्ड के बादशाह कोहली की नजर एक बार फिर से कुछ खास उपलब्धि हासिल करने पर है. वह अमेरिका-वेस्टइंडीज में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं

आईपीएल में दिखाया जबरदस्त फॉर्म

विराट इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए आईपीएल 2024 में तूफानी प्रदर्शन किया था. कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में कई खबरें आई थीं कि विराट को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म दिखाना होगा और इस रिकॉर्ड मास्टर ने निराश नहीं किया. उन्होंने आलोचकों को शांत करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना दिए.

विराट कोहली ने बनाएंगे यह रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अगर देखें तो यह महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 111 चौके लगाए हैं. दूसरे स्थान पर विराट हैं. उनके पास इस टूर्नामेंट में जयवर्धने को पीछे छोड़ने का मौका होगा. कोहली को इतिहास रचने के लिए नौ चौकों की आवश्यकता है. इस बात की पूरी उम्मीद है कि विराट इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का शेड्यूल

भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा. उसके बाद 9 जून को चीर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा. भारत 12 जून को मेजबान अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगा. सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहना होगा. इस बात की संभवना बहुत ज्यादा है कि टीम इंडिया अगले राउंड में पहुंच जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

साभार