इतिहास रचने के लिए ऋषभ पंत को करना होगा बस छोटा सा काम, सहवाग-रोहित छूट जाएंगे पीछे
टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल वीरेंद्र सहवाग के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 छक्के लगाए।
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब भी टेस्ट मैच में खेलने के लिए उतरते हैं उनके निशाने पर कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर होता है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पंत ने अब तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब ऋषभ पंत के पास लॉर्ड्स में एक और इतिहास रचने का मौका होगा। पंत टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 86 छक्के लगा चुके हैं। उनके पास अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा।
ऋषभ पंत तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 सिक्स लगाए थे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है। हिटमैन ने अपने टेस्ट करियर में 88 छक्के लगाए। अब ऋषभ पंत के पास इन दोनों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा। पंत को रोहित शर्मा से आगे निकलने के लिए तीन सिक्स और सहवाग से आगे निकलने के लिए पांच सिक्स की जरूरत है। इस सीरीज की बात करें तो पंत ने अब तक चार पारियों में 13 छक्के जड़ दिए हैं। वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। अब देखना ये होगा कि वह पंत लॉर्ड्स में इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा: 88 सिक्स
ऋषभ पंत: 86 सिक्स
एमएस धोनी: 78 सिक्स
रवींद्र जडेजा: 72 सिक्स
इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में ऋषभ पंत ने बल्ले से किया है शानदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में वह 118 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेली थी। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। वहां उन्होंने 58 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी। पंत सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट मैच में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
साभार