इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! CSK-SRH-RR बाहर; जानें प्लेऑफ की किसकी कितनी उम्मीद बाकी

आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से 3 टीम बाहर हो चुकी हैं, वहीं तीन टीम लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं. जानिए क्या है समीकरण?

May 6, 2025 - 14:23
 0  10
इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय! CSK-SRH-RR बाहर; जानें प्लेऑफ की किसकी कितनी उम्मीद बाकी

आईपीएल 2025 अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर चुका है. 3 टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि अब तक एक भी टीम ने अंतिम-4 में जगह पक्की नहीं की है. लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त होने वाले हैं, इसलिए प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है. पॉइंट्स टेबल की मौजूदा हालत पर नजर डालें तो तीन टीमों की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की लग रही है. यहां जानिए किस टीम की प्लेऑफ में जाने की कितनी उम्मीद बाकी है.

3 टीम हो चुकी हैं बाहर

IPL 2025 में कुल दस टीम भाग ले रही हैं, जिनमें से तीन का प्लेऑफ की दौड़ से पत्ता साफ हो चुका है. इन 3 टीमों के नाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) है. हालांकि ये तीन टीम अगले मैचों को जीतकर अन्य टीमों का प्लेऑफ का समीकरण बिगाड़ सकती हैं.

इन 3 टीमों की प्लेऑफ में जगह पक्की!

इस समय प्लेऑफ में जगह बनाने के सबसे करीब RCB है, जिसके 16 अंक हो चुके हैं और उसके अभी 3 लीग स्टेज मैच बाकी हैं. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बाकी तीनों मैच हार भी जाती है तो भी उसके पास प्लेऑफ में जाने का मौका होगा. वहीं RCB एक और जीत दर्ज कर लेती है तो उसकी अंतिम-4 में जगह पक्की हो जाएगी. दूसरा नाम पंजाब किंग्स का है, जिसके 11 मैचों में 15 अंक हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम बाकी 3 मैचों में एक जीत भी दर्ज कर लेती है तो उसकी भी प्लेऑफ में लगभग पक्की हो जाएगी.

प्लेऑफ में जाने के सबसे करीब तीसरी टीम गुजरात टाइटंस है, जिसने 10 मैचों में 14 अंक प्राप्त कर लिए हैं. गुजरात ना केवल प्लेऑफ में जा सकती है बल्कि उसके पास टेबल टॉपर बनने का भी सुनहरा अवसर है. गुजरात अपने बाकी सारे मैच जीतकर 22 अंकों तक पहुंच सकती है.

4 टीमों पर लटकी तलवार

प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए चार टीमों के बीच टक्कर है. मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान के लिए लड़ रही हैं. फिलहाल अंक, बचे हुए मैच और नेट रन रेट को आधार माना जाए तो MI प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बनती नजर आ रही है. मुंबई बचे हुए 3 में से एक मैच भी जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा.

साभार