एक्शन में नजर आएंगे युवराज और अफरीदी, कब और कहां देख पाएंगे IND vs PAK मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन का हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार दुनिया भर के फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। फैंस को एक बार फिर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए दिखेंगे। आपको बता दें कि WCL 2025 में पाकिस्तान की टीम पहले ही एक मैच खेल चुकी है। पाक टीम ने पहले मैच में इंग्लैंड चैंपियंस को मात दी थी। वहीं भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान का आगाज करेगा। इस मैच को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। इस बीच हम आपको बताएंगे कि आप IND vs PAK का ये मैच कब और कहां देख सकते हैं।
WCL 2025: IND vs PAK: मैच से जुड़ी सभी जानकारी
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेले जाने वाले मैच की बात करें तो ये मुकाबला एजबेस्टन में 20 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर होगी। जहां आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है।
WCL 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
इंडिया चैंपियन: युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान।
पाकिस्तान चैंपियन: मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, शरजील खान, वहाब रियाज, आसिफ अली, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर
साभार