एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने पदक जीत रचा इतिहास, खुशी ऐसे हुई दोगुनी
एशियन गेम्स 2023: आरती कस्तुरी राज ने रोलर स्केटिंग में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। आरती भारतीय क्रिकेटर संदीप वारियर की पत्नी हैं। पत्नी के मेडल जीतने पर संदीप काफी खुश हैं
चीन के हांगझाऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं। खेल के 9वें दिन तक भारत की झोली में कुल 60 मेडल आ चुके हैं। एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेटर संदीप वॉरियर की पत्नी आरती कस्तूरी ने भी रोलर स्केटिंग में मेडल जीतकर कमाल कर दिया। संदीप वारियर पिछले कई सालों से अपनी पत्नी आरती कस्तूरी राज के संघर्षों के गवाह रहे हैं और उनके इस मेहनत नतीजा मेडल के रूप में मिला है।
संदीप वॉरियर मध्यम गति के गेंदबाज हैं जो तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते रहे हैं। वह आईपीएल में भी खेले हैं और 2021 में श्रीलंका के दौरे के दौरान उन्हें एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भी खेलने का मौका मिला था। आरती ने सोमवार को एशियाई खेलों के रोलर स्केटिंग की 3000 मीटर रिले में टीम स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
वॉरियर ने कहा, 'मुझे उस पर बहुत गर्व है। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि वह आखिर में मेडल जीतने में सफल रही। मैं पिछले सात आठ साल से उसके संघर्षों का गवाह रहा हूं लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत करती रही।'
उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि पिछले दो सालों में उसने कितनी कड़ी मेहनत की है। मैंने अपनी आंखों से उसका समर्पण देखा है। उसका लक्ष्य केवल मेडल जीतना था। मुझे याद नहीं है कि उसने पिछले दो-तीन सालों में कब ब्रेक लिया था।'
इससे पहले आरती ने संदीप को अपना सबसे बड़ा समर्थक करार दिया था। आरती और संदीप ने साल 2019 में एक दूसरे से शादी रचाई थी। आरती ने कहा, 'मैंने इस खेल के प्रति अपना जुनून जारी रखा और शादी के बाद उन्होंने मुझे कुछ भी बदलने के लिए नहीं कहा। वह बहुत सहयोगी हैं