कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा से पहली बार मिले शुभमन गिल, कोहली ने ऐसा किया वेलकम ; देखें क्यूट VIDEO
भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने नए वनडे कप्तान शुभमन गिल का रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मुलाकात एक वीडियो पोस्ट किया है।
भारतीय टीम घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। वहीं इस सीरीज के साथ ही वनडे में शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर अपने करियर का आगाज करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें रोहित शर्मा को जगह तो मिली लेकिन कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसके पीछे मुख्य चयनकर्ता ने साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य कारण बताया। वहीं अब गिल और रोहित की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है।
रोहित ने गिल को लगाया गले
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का पहला बैच 14 अक्टूबर की शाम को रवाना हो गया, जिसमें इसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से अब एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। टीम होटल में जब भारतीय टीम के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल की पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात हुई तो दोनों के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली जिसमें दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। गिल जब रोहित से जाकर मिले तो वह किसी चीज में व्यस्त थे लेकिन जैसे ही गिल ने उनकी पीठ पर हाथ रखा उसके दोनों के चेहरे पर हंसी देखने को मिली। बता दें कि रोहित शर्मा ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला इस साल की शुरुआत में खेला था, जब टीम इंडिया ने उनकी कप्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
???????? ???????????????????? ???????????????? ???????????????????? ✈️
Of familiar faces and special reunions as #TeamIndia depart for the Australia challenge ????#AUSvIND pic.twitter.com/ElV3OtV3Lj — BCCI (@BCCI) October 15, 2025
कोहली से हुई गिल की टीम बस में मुलाकात
शुभमन गिल की विराट कोहली के साथ हुई मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एयरपोर्ट रवाना होने के लिए टीम बस में हुई। गिल जब बस में चढ़े तो उस समय कोहली सबसे आगे ही बैठे हुए थे, इस दौरान गिल ने कोहली से हाथ मिलाया, जिसमें कोहली ने उन्हें शाबाशी भी दी। विराट कोहली को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने भी अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के तौर पर खेला था।
साभार