किसान खड़े पंजाब बॉर्डर पर, हरियाणावालों से क्या कह आए PM मोदी
कुछ दूरी पर किसानों का समूह एमएसपी की मांग के लिए आंदोलन कर रहा है. ऐसे में रेवाड़ी में पीएम मोदी ने विकसित हरियाणा और विकसित देश बनाने का लक्ष्य सामने रखा. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है. तीसरे कार्यकाल का दावा करते हुए 400 पार का नारा भी लगाया.
पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान ट्रैक्टर लेकर खड़े हैं. काफी बवाल हो रहा है, सरकार के साथ बातचीत फेल हो गई है, ऐसे माहौल में रेवाड़ी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर किसानों के आंदोलन का जिक्र तो नहीं किया, पर एक अलग संदेश देने की कोशिश जरूर की. जी हां, वह अपने विकास का एजेंडा जरूर बता आए. हरियाणावालों को राम-राम कहते हुए भाषण की शुरुआत कर पीएम ने विकसित राज्य बनाने का संकल्प जताया.
रेवाड़ी कनेक्शन बता 400 पार का नारा
दो देशों की यात्रा से लौटने के कुछ घंटे बाद ही प्रधानमंत्री रेवाड़ी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद रैली कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2013 में रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था. तीसरे कार्यकाल की बात करते हुए पीएम ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दोहराया. देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य सामने रखते हुए उन्होंने तीसरे टर्म के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा और हरियाणा के विकास का एजेंडा सामने रखा
उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा. हरियाणा विकसित तभी होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे. मोदी ने आगे कहा कि आज रेवाड़ी AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे.
'कांग्रेस भी जय सियाराम बोल रही'
इसके बाद पीएम ने कांग्रेस पर चुन-चुनकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वे भी अब जय सियाराम बोलने लगे हैं.
आगे कहा कि कांग्रेस के नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं. आज स्थिति ये है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. जहां सरकार में हैं, वहां इनसे सरकारें तक नहीं संभल रही हैं. गांधी परिवार पर अटैक करते हुए कहा कि एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है.
इशारों में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि इनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा, ये लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं.
कांग्रेस को चुभेगी ये बात
पीएम ने कहा कि कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड घोटालों का है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड- सेना और सैनिक दोनों को कमजोर करने का है. उन्होंने कहा कि ये बात याद रखना जरूरी हैं क्योंकि आज भी कांग्रेस की टीम, नेता, नीयत वही है.
साभार