क्या MP कांग्रेस अभी भी कमलनाथ को मान रही अपनी नेता? खबर में छुपा है पूरा राज

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली एक तरफा हार के बाद कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. कांग्रेस ने कमलनाथ की जगह राहुल गांधी के खास और राऊ से चुनाव हारने वाले जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

Dec 21, 2023 - 11:42
 0  10
क्या MP कांग्रेस अभी भी कमलनाथ को मान रही अपनी नेता? खबर में छुपा है पूरा राज

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली एक तरफा हार के बाद कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. कांग्रेस ने कमलनाथ की जगह राहुल गांधी के खास और राऊ से चुनाव हारने वाले जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए पद ग्रहण कर लिया है. लेकिन मजे की बात ये है कि कांग्रेस ने जमीन पर जो बदवाव किए हैं, वो सोशल मीडिया पर अभी तक देखने को नहीं मिले है.

जी हां, हम बात करे रहे हैं सोशम मीडिया साइट ट्वीटर (X) की. जहां पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अभी तक अपनी कवर फोटो पर कमलनाथ को नेता मानते हुए, उनकी फोटो राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ लगा रखी है. 

कमलनाथ क्या रिटायर नहीं हुए?

गौरतलब है कि जीतू पटवारी से पहले कमलनाथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कमलनाथ को इसकी जिम्मेदारी तो लेनी ही थी. हालांकि उन्होंने एक बयान भी दिया था, जिसने काफी सुर्खियां बंटोरी थी. कमलनाथ ने कहा था कि मैं रिटायर नहीं होने वाला. अब क्या एमपी कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी इस बात पर मुहर लगाते हुए दिख रहा है? क्या पटवारी की जगह, एमपी कांग्रेस कमलनाथ को भी साथ लेकर चलेगी. 

ज़ी मीडिया की खबर के बाद बदला अपना बायो!

बता दें कि जीतू पटवारी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद भी कमलनाथ ने अपने ट्वीटर (X) बायो से Congress President नहीं हटाया था. हालांकि जब हमने ये खबर लगाई तो तब उन्होंने शाम तक अपना बायो बदल कर Ex. President MP Congress लिख दिया.

क्या बदलेगी एमपी कांग्रेस की फोटो?

गौरतलब है कि जीतू पटवारी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर X पर पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने जिम्मेदारी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आभार जताया था. हालांकि कमलनाथ के नाम से वो बचते नजर आएं. अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस का सोशल मीडिया पेज अब अपना अध्यक्ष जीतू पटवारी को मानता है या फिर वो कमलनाथ को भी साथ लेकर चलने वाले हैं.

साभार