क्या रेलवे काउंटर से लिया गया ट्रेन टिकट ऑनलाइन किया जा सकता है रद्द? संसद में अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

संसद में रेलवे के टिकट के रद्दीकरण के मुद्दे पर अश्विनी वैष्णव ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आरक्षण काउंटरों के मूल पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा कर रिफंड राशि ली जा सकती है।

Mar 29, 2025 - 11:46
 0  8
क्या रेलवे काउंटर से लिया गया ट्रेन टिकट ऑनलाइन किया जा सकता है रद्द? संसद में अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

रेलवे काउंटर से खरीदे गए टिकट के ऑनलाइन रद्दीकरण को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जानकारी दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में कहा कि टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट को आईआरसीटीसी वेबसाइट या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन रद्द कराया जा सकता है, लेकिन राशि प्राप्त करने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र जाना होगा। 

बीजेपी सांसद ने पूछा सवाल

भाजपा सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने सवाल किया था कि क्या टिकट रद्द कराने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन जाने की आवश्यकता है। वैष्णव ने इस सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में कहा कि रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 में निर्धारित समय सीमा के अनुसार पीआरएस काउंटर (रेलवे आरक्षण केंद्र) से लिए गए प्रतीक्षा सूची वाले टिकट को सौंपने पर आरक्षण काउंटर पर टिकट को रद्द कर दिया जाएगा। 

139 के माध्यम से ऑनलाइन भी रद्द किया जा सकता है

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘हालांकि, सामान्य परिस्थितियों में पीआरएस काउंटर टिकट को रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 के माध्यम से ऑनलाइन भी रद्द किया जा सकता है और आरक्षण काउंटरों के मूल पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा कर रिफंड राशि ली जा सकती है।’

अभी भी लोग रेलवे काउंटर से खरीदते हैं टिकट

रेलवे काउंटर से टिकट खरीदना आज भी भारतीय रेलवे में यात्रा करने का एक पारंपरिक और विश्वसनीय तरीका है। अगर आप रेलवे काउंटर से टिकट लेना चाहते हैं, तो यह प्रक्रिया आम तौर पर सीधी होती है। ज्यादातर रेलवे काउंटर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुले रहते हैं। कुछ बड़े स्टेशनों पर 24 घंटे सेवा भी उपलब्ध होती है। त्योहारों या भीड़ के समय काउंटर पर लंबी कतारें हो सकती हैं, इसलिए समय का ध्यान रखें।

साभार