चेन्नई के गढ़ में दिल्ली का मैच जिताऊ प्लेयर हो गया बाहर, जानें क्या है वजह?

IPL 2025 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हो रही है। ये मुकाबला चेन्नई के घर एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Apr 5, 2025 - 12:27
 0  6
चेन्नई के गढ़ में दिल्ली का मैच जिताऊ प्लेयर हो गया बाहर, जानें क्या है वजह?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। चेन्नई के गढ़ में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। टीम ने राहुल त्रिपाठी और क्रेग ओवरटन की जगह डेवोन कॉन्वे और मुकेश चौधरी को मौका दिया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी एक बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। फाफ डुप्लेसी दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। उन्हें चोट के कारण चेन्नई के खिलाफ मैच में बाहर बैठना पड़ा है। उनकी जगह समीर रिजवी को मौका दिया गया है।

फाफ डुप्लेसी को बेंच पर बैठना पड़ा

फाफ डुप्लेसी की चोट दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पिछले मैच में स्टार बल्लेबाज ने टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। डुप्लेसी ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था। डुप्लेसी ने बतौर सलामी बल्लेबाज 27 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम 164 रनों का लक्ष्य 16 ओवर में हासिल करने में सफल रही थी। 

दूसरी तरफ, पिछले मैच में चोटिल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ फिट हैं और आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें, इस मैच से पहले आशंका जताई जा रही थी कि गायकवाड़ चोट के कारण दिल्ली के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी CSK की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। गायकवाड़ पूरी तरह से फिट होकर बतौर कप्तान दिल्ली के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। 

साभार