चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया किससे खेलेगी वनडे सीरीज, ODI वर्ल्ड कप 2027 की होगी तैयारी

टीम इंडिया के प्लेयर्स अभी तक 22 मार्च से आईपीएल खेलेंगे, जो 25 मई तक चलेगा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले जाएगी। भारतीय टीम अब सीधे अगस्त में वनडे मुकाबला खेलेगी।

Mar 11, 2025 - 10:42
 0  10
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया किससे खेलेगी वनडे सीरीज, ODI वर्ल्ड कप 2027 की होगी तैयारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब अपने देश लौट आए हैं। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा दिन का रेस्ट नहीं मिलेगा, क्योंकि आईपीएल का भी आगाज होने वाला है। कुछ खिलाड़ी तो आने के साथ ही अपनी अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़े गए हैं, बाकी भी जल्द ही कैंप में पहुंच जाएंगे। इस बीच सवाल ये है कि टीम इंडिया अब वनडे सीरीज के लिए मैदान में कब उतरेगी। किस टीम से उसका मुकाबला होगा। चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। 

22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा आईपीएल

टीम इंडिया के जो खिलाड़ी अभी अभी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आए हैं, वे सभी 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में नजर आएंगे। आईपीएल 25 मई तक चलेगा। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी तो इंटरनेशनल मैच नहीं ही खेलेंगे, बाकी देश भी गिने चुने मुकाबले ही खेलेंगे। आईपीएल के दौरान दुनियाभर का क्रिकेट भी करीब करीब ठप्प हो जाता है। जून में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज जुलाई तक चलेगी। इसके बाद आएगी वनडे की बारी। 

वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले टीम इंडिया खेलेगी 27 एक दिवसीय मुकाबले

वैसे तो अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी होना है, लेकिन अगर वनडे की बात की जाए तो इसका सबसे बड़ा इवेंट अब विश्व कप ही है, जो साल 2027 में खेला जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल तो नहीं खेलते हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में जरूर नजर आएंगे। टीम इंडिया अभी से लेकर साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक कुल मिलाकर 27 एक दिवसीय मुकाबले खेलेगी। टीम इंडिया अब से करीब 5 महीने बाद अब वनडे के लिए मैदान में उतरेगी। जब भारतीय टीम अगस्त सितंबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लए बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस बीच एशिया कप भी खेला जाना है। हालांकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के कारण ये टूर्नामेंट भी टी20 फॉर्मेट पर होगा, यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया खेलेगी वनडे मुकाबले

वनडे सीरीज के लिए इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसी साल के आखिर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से भी तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। हालांकि अभी तक केवल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तारीखों का ही ऐलान किया गया है। इसके बाद केवल सीरीज तय हैं, तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आईपीएल के दौरान या फिर उसके तुरंत बाद पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा।

साभार