छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी नगर निगमों में घोषित किए नेता प्रतिपक्ष, रायपुर में अहम बदलाव

छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्षों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने युवाओं को भी नेता प्रतिपक्ष बनाया है, इस बार सभी जगह हार का सामना करना पड़ा था.

Apr 17, 2025 - 11:59
 0  10
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सभी नगर निगमों में घोषित किए नेता प्रतिपक्ष, रायपुर में अहम बदलाव

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को इस बार सभी नगर निगमों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पार्टी ने अब सभी जगह नए नेता प्रतिपक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने रायपुर और बिलासपुर में भी अहम बदलाव किए हैं. रायपुर नगर निगम में आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है, जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनकी कांग्रेस में वापसी हो गई थी, जिसके बाद अब उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी सौंप दी है, वहीं बाकि के नगर निगमों में भी नेता प्रतिपक्ष के पदों पर नियुक्तियां कर दी हैं. 

रायपुर में बदलाव 

दरअसल, रायपुर में पार्टी ने पहले संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था, उनके नेतृत्व में एक सभा भी हुई थी, लेकिन बाद में जब निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले आकाश तिवारी की कांग्रेस पार्टी में वापसी हुई तो उन्हें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी मिल गई है, क्योंकि टिकट नहीं मिलने पर आकाश तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. वहीं बिलासपुर में भरत कश्यप को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. पार्टी ने नेता प्रतिपक्षों के चयन में भी समीकरणों का ध्यान रखा है. 

छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में नेता प्रतिपक्ष 

आकाश तिवारी-रायपुर नगर निगम 

भरत कश्यप-बिलासपुर नगर निगम 

चिरमिरी-गायत्री बिरहा

अंबिकापुर-सफी अहमद 

रायगढ़-शेख सलीम 

कोरबा-कृपाराम सहू 

धमतरी-दीपक सोनकर 

दुर्ग-संजय कोहले 

राजनांदगांव-संतोष पिल्ले 

जगदलपुर-राजेश चौधरी 

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को सभी 10 नगर निगम में हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने सभी नगर निगमों में इस बार अपनी सरकार बनाई है, महापौर के चुनाव में भी कांग्रेस को हर जगह निराशा ही हाथ लगी थी. पार्टी को सभी जगह हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब नगर निगमों में नेता प्रतिपक्षों की नियुक्तियां करके कांग्रेस ने सभी जगह मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की बात कही है. रायपुर नगर निगम में पिछली बार कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन इस बार यहां बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी की मीनल चौबे रायपुर की नई महापौर बनी हैं. 

साभार