जयवर्धन को दिया आशीर्वाद तो भड़के भाजपा नेता, बाबा बागेश्वर के सपोर्ट में आई मुस्लिम लीग
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अब जब से उनकी पदयात्रा में जयवर्धन सिंह पहुंचे तब से कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है.
बागेश्वर धाम से ओरछा तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर सियासत हो रही है. बाबा बागेश्वर को लेकर कांग्रेस में दो गुटों में बंटा हुआ नजर आ रहा है. एक ओर तो दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह बाबा की शरण में यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया बाबा को बीजेपी का एजेंडा बता रहे हैं. इन सभी के बीच इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का भी बड़ा बयान सामने आया है.
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग प्रवक्ता तौकीर निजामी ने कहा कि मौलानाओं ने बाबा की यात्रा में दंगा होने की आशंका जाहिर की है. लेकिन बाबा अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ राजनीती कर रही है. एक नेता सवाल खड़े कर रहे है. दूसरे नेता बाबा की शरण में नजर आ रहे हैं. बाबा को लेकर मौलानाओ को बेवजह राजनीती नहीं करनी चाहिए. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने कहा कि हिन्दुओं में सभी समाज में रोटी बेटी यानि शादी का रिवाज शुरू होना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री को खुली चुनौती
इधर, दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पर गुना भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेंद्र उर्फ वंटी ने सोशल मिडीया पर लिखा- धीरेन्द्र शास्त्री को मेरी खुली चुनौती है. आप जयवर्धन के साथ हो अच्छी बात है. लेकिन एक बार वो साधु जी महाराज और सन्यासी बाबा से पूछ लेते सत्य मार्ग पर कौन है. महाराज जी सोच समझ कर आशीर्वाद दिया करो. मैं भी सनातनी हूं और कट्टर हूं. मैं भी बड़े उच्च गुरु से दीक्षित हूं. अब धीरेन्द्र जी इससे आगे मत जाना. नहीं तो?
मौलाना के पेट में दर्द क्यों: भाजवा विधायक
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये मौलाना पहले खुद सुरक्षित रहें तो बेहतर है. पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलकर हिंदुस्तान में दंगा करवाने की साजिश ना रचें. इस देश में पदयात्रा करने की सबको छूट है. मौलाना में दम है तो वे पदयात्रा कर लें. पंडित धीरेंद्र शास्त्री में हिम्मत है वे रामलला के दर्शन करने जा रहे हूं भगवा फहरा रहा है लाखों संत जा रहे हैं मौलाना के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.
साभार