जल्द आने वाला है MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सामने आया बड़ा अपडेट, ऐसे करें चेक

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं. अब छात्र-छात्राओं को अपने परिणाम का इंतजार है. 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.

Apr 12, 2025 - 11:40
 0  8
जल्द आने वाला है MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सामने आया बड़ा अपडेट, ऐसे करें चेक

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके साथ ही लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होगा. हालांकि अभी बोर्ड की ओर से आधिकारिक डेट जारी नहीं की गई है, लेकिन मूल्यांकन कार्य में जुड़े शिक्षकों और बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है. 

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

60 प्रतिशत कॉपियां हुई चेक

बोर्ड के सचिव डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेशभर के 52 केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य जारी है. अब तक 60 प्रतिशत कॉपियों की चैकिंग पूरी हो चुकी है. 25 अप्रैल तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

एक शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

10वीं परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुई थी. वहीं 12वीं परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी. दोनों परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई थीं. इस बार बोर्ड परीक्षा में 16,60,252 छात्र शामिल हुए हैं. जिनमें 0वीं में 9,53,777 और कक्षा 12वीं में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी है. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में करीब 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresult.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर परिणाम से संबंधित लिंक दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करें.

10वीं या 12वीं कक्षा के अनुसार दिख रहे परिणाम वाले लिंक के ऊपर क्लिक करें.

इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर सहित अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें.

सबमिट करने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा.

साभार