जल्दी करें! ITI में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है. अब प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जून हो गई है.
मध्य प्रदेश में आईटीआई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. बता दें कि तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण की यह प्रक्रिया 10 जून को खत्म हो रही थी. लेकिन अब इसे 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन की आखिरी तारीख 20 जून हो गई है.
अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब प्रदेश के आईटीआई (ITI Admission) कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 जून है. इच्छुक अभ्यर्थी 20 जून तक विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
10वीं के बाद ले सकते हैं आईटीआई में एडमिशन
अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे आपको जल्दी नौकरी मिल जाए तो आप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (Industrial Training Institutes) में दाखिला ले सकते हैं. आईटीआई में आप किसी भी विषय में डिप्लोमा कर सकते हैं, जहां डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक का होता है. इसके लिए आपका 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है.
कई कोर्सेज कराए जाते हैं
आईटीआई करने के दौरान कई कोर्स करवाए जाते हैं, जिनमें इंजीनियरिंग या गैर-इंजीनियरिंग में डिजाइन स्किल डेवेलपमेंट से जुड़े सिलेबस और कोर्सेज कराए जाते हैं. अगर आप आईटीआई करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आप पॉलिटेक्निक में प्रवेश ले सकते हैं. आईटीआई के बाद आप उच्च अध्ययन करके बेहतर करियर बना सकते हैं. इसके अलावा आप निजी क्षेत्र में काम कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको सरकारी नौकरी करने के अवसर भी मिलते हैं. आईटीआई के छात्र रेलवे, टेलीकॉम/बीएसएनएल, पीडब्ल्यूडी जैसी विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं.
साभार