जिसे एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं दिया भाव, आईसीसी रैंकिंग में उसी ने मारी छलांग

आईसीसी ने टी20 की नई रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारत के अभिषेक शर्मा पहले और तिलक वर्मा दूसरे नंबर पर हैं। इस बीच यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Aug 20, 2025 - 10:42
 0  6
जिसे एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं दिया भाव, आईसीसी रैंकिंग में उसी ने मारी छलांग

इस वक्त सभी जगह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय एशिया कप है। वैसे तो ये टूर्नामेंट अगले महीने यानी सितंबर में खेला जाएगा, लेकिन अभी टीमों का ऐलान हो रहा है, इसलिए लगातार इसकी बात हो रही है। इस बीच टीम इंडिया की घोषणा मंगलवार को बीसीसीआई ने कर दी थी। जिस पर सवाल उठे। खास बात ये रही कि जिस खिलाड़ी को बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी ने 15 खिलाड़ियों में स्थान नहीं दिया, अगले ही दिन उस खिलाड़ी ने आईसीसी रैंकिंग में छलांग मार दी है। 

आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं

आईसीसी ने टी20 की जो नई रैंकिंग जारी की है, उसमें टॉप 3 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के अभिषेक शर्मा 829 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं। भारत के लिए तिलक वर्मा 804 की रेटिंग के साथ नंबर दो हैं और इंग्लैंड के फिल साल्ट 791 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर बने हुए हैं। इस बीच इंग्लैंड के जॉस बटलर एक स्थान की छलांग लगाकर अब नंबर चार पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 772 की है। ट्रेविस हेड लगातार नीचे जाते चले जा रहे हैं, वे अब 771 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर खिसक गए हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। 

यशस्वी जायसवाल एक स्थान के फायदा के साथ नंबर 10 पर पहुंचे

इस बीच खास बात ये है कि एशिया कप के लिए जिन यशस्वी जायसवाल को कोई भाव नहीं दिया गया था, उन्होंने इस बार टी20 रैंकिंग में एक स्थान की छलांग मारी है। जायसवाल इससे पहले टॉप 10 से बाहर थे, लेकिन अब दसवें नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 673 की है। टिम डेविड को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वे दसवें से नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। दरअसल जायसवाल ने तो इस बीच कोई टी20 मैच खेला ही नहीं, तो फिर उन्हें फायदा कैसे मिल गया। दरअसल जोश इंग्लिस दो स्थान नीचे चले गए हैं, इसका सीधा सा फायदा जायसवाल और टिम डेविड को मिल गया है। 

स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखे गए हैं जायसवाल

अब अहम सवाल यही है जो खिलाड़ी आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में मौजूद है, उसे बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप के स्क्वाड में जगह नहीं दी है। लेकिन जो खिलाड़ी टॉप 20 में भी नहीं, वे खेलते हुए नजर आएंगे। जायसवाल को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है, लेकिन रिजर्व खिलाड़ी कम ही ऐसा होता है कि किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं। ऐसे में उनके खेलने की संभावना ना के बराबर है। मजे की बात ये भी है कि यशस्वी अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी की टेस्ट और टी20 रैंकिंग दोनों में टॉप 10 में बने हुए हैं।

साभार