जो रोहित-युवराज जैसे दिग्गज नहीं कर पाए, वो अमेरिकी बल्लेबाज ने कर दिखाया, वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में रचा इतिहास
यूएसए बनाम कनाडा मुकाबले के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. मेजबान टीम यूएसए ने सात विकेट की शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया.
आरोन जोन्स रहे अमेरिका की जीत के हीरो
ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने जोन्स
यूएसए बनाम कनाडा मुकाबले के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. मेजबान टीम यूएसए ने सात विकेट की शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए USA को 195 रनों का टारगेट दिया था, जिसे USA की टीम महज 17.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल करने में कामयाब रही.
आरोन जोन्स रहे अमेरिका की जीत के हीरो
अमेरिका की इस जीत में आरोन जोन्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया और महज 40 गेंदों में ही 94 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान जोन्स ने कुल 4 चौके और 10 छक्के जड़े. अपनी इस धुआंधार पारी की बदौलत आरोन जोन्स ने टी20 वर्ल्ड कप में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. आरोन जोन्स जैसा कारनामा कर दिखाने में अभी तक विश्व के कई दिग्गज क्रिकेटर असफल रहे हैं.
ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने जोन्स
दरअसल, आरोन जोन्स दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हो. जोन्स से पहले ये खास कारनामा केवल कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ने ही कर दिखाया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अमेरिका ने 190 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे सफलतम रन चेज है.
एंड्रीज गौस ने खेली 65 रनों की पारी
बात अगर मुकाबले की करें, तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम शुरुआत के 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर महज 48 रन ही बना पाई थी. लेकिन आखिरी के 149 रन टीम ने 9.4 ओवर में बना डाले. इस दौरान आरोन जोन्स और एंड्रीज गौस ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की. यह टी20 क्रिकेट में अमेरिका की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. मुकाबले में गौस ने 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 46 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली.
साभार