टीम इंडिया की कुर्सी पर मंडराया खतरा, दूसरा मैच हारते ही बदली रेटिंग
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद आईसीसी की टी20 रैंकिंग अपडेट हो गई है। इसमें रेटिंग में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टी20 मुकाबला हार गई है। पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था, अब टीम इंडिया सीरीज में पीछे हो गई है। इस एक हार से ही टीम इंडिया की आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। अगर आने वाले कुछ और मैचों में यही सिलसिला चला तो टॉप की कुर्सी छिन जाएगी। दूसरे मैच के बाद आईसीसी की ओर से टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग में भी बदलाव हो गया है।
टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मुकाबले के बाद आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट कर दी है। हालांकि अभी भी टीम इंडिया पहले नंबर की कुर्सी पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच हारने के बाद भारत की रैंकिंग इस वक्त 271 की चल रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग 269 की हो गई है। यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब केवल दो ही रेटिंग अंकों का अंतर रह गया है, जो काफी कम है।
आने वाले मैच होंगे भारतीय टीम के लिए काफी अहम
अब जरा आगे की बात करते हैं। अभी इस सीरीज के दो ही मैच हुए हैं। तीन और मैच बाकी हैं। अगर दूसरा टी20 मैच भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम कर लिया तो ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग बढ़कर 270 की हो जाएगी, साथ ही भारत की रेटिंग घटकर 270 रह जाएगी, यानी दोनों टीमों की रेटिंग बराबर हा जाएगी। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम पहले नंबर पर बनी रहेगी। लेकिन इसके बाद जब सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। उससे काफी असर पड़ेगा।
टीम इंडिया को आने वाले दो में से कम से कम एक मैच जीतना ही होगा
सीरीज का चौथा मुकाबला भी अगर टीम इंडिया हारी और ऑस्ट्रेलिया ने इसे जीत लिया तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर पहुंच जाएगी। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग बढ़कर 271 हो जाएगी, वहीं भारत की रेटिंग 269 की ही रह जाएगी। यानी ना केवल टीम इंडिया दूसरे नंबर पर चली जाएगी, बल्कि रेटिंग का फासला भी दो अंकों का हो जाएगा। यानी आने वाले सीरीज के दो मैच काफी अहम होंगे। अगले दो में से अगर टीम इंडिया एक भी मैच जीत में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो उसकी पहले नंबर की कुर्सी बरकरार रहेगी, लेकिन हार की स्थिति में चीजें बदल जाएंगी। देखना होगा कि टीम इंडिया अगले मैच में किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है, ताकि जीत दर्ज की जा सके।
साभार