टॉस से पहले हुआ कन्फर्म! फिर टूटेगा इस धाकड़ खिलाड़ी का दिल, तीसरे टी20 में भी नहीं मिलेगा मौका

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे पल्लेकेले में खेला जाएगा. भारत ने पहले ही इस सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

Jul 30, 2024 - 13:57
 0  7
टॉस से पहले हुआ कन्फर्म! फिर टूटेगा इस धाकड़ खिलाड़ी का दिल, तीसरे टी20 में भी नहीं मिलेगा मौका

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज शाम 7:00 बजे पल्लेकेले में खेला जाएगा. भारत ने पहले ही इस सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने पहले टी20 को 43 रन से अपने नाम किया था. उसके बाद दूसरे मुकाबले में बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी.

दिख रहा गौतम गंभीर का जलवा

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद यह टीम इंडिया की पहली इंटरनेशनल सीरीज जीत है. उनका असर टीम पर देखने को मिल रहा है. ओपनिंग से लेकर निचले क्रम तक सभी बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अब तक तूफानी पारी खेली है. अब देखना है कि तीसरे टी20 में क्या होता है. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज को 3-0 से जीतना चाहेंगे

वॉशिंगटन सुंदर को मिला नहीं मौका

इस सीरीज में एक बड़ी बात यह रही है कि ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को तरजीह दी गई. तीसरे और आखिरी टी20 में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि एक बार फिर से वॉशिंगटन का दिल टूट सकता है.

क्यों नहीं खेल पा रहे सुंदर?

अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने अपनी गेंदबाजी से टीम को काफी मदद की है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि मौजूदा संयोजन में वॉशिंगटन सुंदर की जरूरत नहीं है. अक्षर पटेल बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं, जो कि एक अतिरिक्त फायदा है. हालांकि, सुंदर भी बल्लेबाजी कर लेते हैं लेकिन अक्षर का पलड़ा उनके ऊपर भारी है. आज के मैच में भारत 3-0 से सीरीज जीतने का प्रयास करेगा.

साभार