ठेले पर हवाई जहाज ! उस कार्टून में क्या था, आज पीएम मोदी की बात कांग्रेस को खूब चुभी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे. 11 साल सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के साथ-साथ पूर्व पीएम राजीव गांधी पर भी तंज कसा. इसी दौरान एक मौका आया जब उन्होंने एक कार्टून का जिक्र करते हुए कटाक्ष किया

Feb 4, 2025 - 14:18
 0  8
ठेले पर हवाई जहाज ! उस कार्टून में क्या था, आज पीएम मोदी की बात कांग्रेस को खूब चुभी होगी

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक कार्टून का जिक्र कर कांग्रेस की पिछली सरकारों को जमकर कोसा. पूर्व पीएम राजीव गांधी के कालखंड का जिक्र करते हुए मोदी ने कार्टून का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि आदरणीय सभापति जी, आप जिस समय युवा मोर्चा में काम करते थे. एक प्रधानमंत्री जी आए दिन 21वीं सदी, 21वीं सदी कहा करते थे. इतनी बार बोला जाता था तो उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया में आरके लक्ष्मण ने शानदार कार्टून बनाया था. आगे पीएम ने जिक्र किया तो सत्तापक्ष के सदस्य हंस पड़े

पीएम ने कहा कि उस कार्टून में एक हवाई जहाज होता है, एक पायलट दिखाया गया था, कुछ पैसेंजर बैठे हुए थे और हवाई जहाज एक ठेले पर रखा हुआ था. और मजदूर ठेले को धक्का मार रहे थे. ऊपर 21वीं सदी लिखा हुआ था. वो कार्टून उस समय मजाक बन रहा था लेकिन आगे चलकर वह सच साबित हुआ.

पीएम ने संसद में यह कहा ही था कि सोशल मीडिया पर आरके लक्ष्मण का वो शानदार कार्टून शेयर होने लगा.

मोदी ने संसद में कहा कि ये कटाक्ष था...जमीनी सच्चाई से तब के प्रधानमंत्री कितने कटे हुए थे. कितनी हवाई बातों में लगे थे. इसका जीता जागता उदाहरण देता वो कार्टून था. जिन्होंने तब 21वीं सदी की बातें की थी, वो 20वीं सदी की जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाए थे. पीएम ने निराशा के भाव के साथ कहा कि हम 40-50 साल लेट हैं, जो काम 40-50 साल पहले हो जाया जाना चाहिए वो अब कर रहे हैं.

'मिस्टर क्लीन' कह प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी पर भी हमला बोला. पीएम ने कहा कि एक प्रधानमंत्री थे, जिन्हें मिस्टर क्लीन के नाम से जाना जाता था, जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया था कि जब दिल्ली से एक रुपया चलता है तो गांवों तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं. उस समय पंचायत से लेकर संसद तक एक ही पार्टी का शासन था और आम आदमी आसानी से समझ जाता था कि 85 पैसे कहां गए. देश ने हमें अवसर दिया, हमने समाधान खोजने का प्रयास किया. हमारा मॉडल है- बचत भी विकास भी, जनता का पैसा, जनता के लिए. हमने जनधन, आधार, मोबाइल की जैम ट्रिनिटी बनाई और डायरेक्ट ट्रांसफर करना शुरू किया. हमारे कार्यकाल में हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता-जनार्दन के खाते में जमा किया.

पीएम मोदी ने कहा, 'पहले अखबारों की सुर्खियां घोटालों और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं. बीते 10 साल से घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं. हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीश महल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है.'

साभार