दिनेश कार्तिक बने टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा, क्या होगा IND vs PAK मैच?
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्तिक को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
दिनेश कार्तिक ने साल 2024 में IPL सीजन के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, कुछ महीने बाद रिटायरमेंट का फैसला वापस लेते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका की लीग SA20 में शिरकत की थी। SA20 के 2025 में वह पार्ल रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। इस तरह वह SA20 खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। SA20 का अब अगला सीजन साल 2026 में 23 जनवरी से 22 फरवरी तक खेला जाएगा, जिसमें दिनेश कार्तिक नजर नहीं आएंगे।
दिनेश कार्तिक को मिली कप्तानी
इस बीच दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। हांगकांग सिक्सेस 2025 में वह टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे। क्रिकेट हांगकांग, चाइना ने 23 सितंबर को यह जानकारी दी। भारतीय टीम का कप्तान बनाए जाने पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि हांगकांग सिक्सेस जैसे ऐतिहासिक और वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। वह उन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हूं जिनका रिकॉर्ड शानदार है। हमारा लक्ष्य होगा कि हम दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ निडर क्रिकेट दिखाएं और उन्हें खुशी दें।
क्रिकेट हांगकांग, चाइना के चेयरपर्सन बुरजी श्रॉफ ने कहा- हम दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया के कप्तान के रूप में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। उनका अनुभव और नेतृत्व इस टूर्नामेंट में खास योगदान देगा। हमें पूरा भरोसा है कि उनकी मौजूदगी से दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक इस शानदार क्रिकेट महोत्सव को देखने के लिए आकर्षित होंगे।
IND vs PAK मुकाबले पर सस्पेंस बरकरार
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले साल हांगकांग सिक्सेस भारतीय टीम की कप्तानी की थी। हांगकांग सिक्सेस 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम ग्रुप-स्टेज में अपने दोनों मैच हारकर बाहर हो गई थी। भारतीय टीम को पाकिस्तान और UAE दोनों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि इस सीजन भारतीय टीम का पाकिस्तान से मुकाबला होता है या नहीं क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों टीमों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं, UAE में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने दोनों मैचों में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया है। ऐसे में अब फैंस की निगाहें हांगकांग सिक्सेस 2025 पर टिकी हैं।
जल्द हो सकता है शेड्यूल का ऐलान
हांगकांग सिक्सेस 2025 के शेड्यूल का अब तक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, टूर्नामेंट के अक्टूबर के अंत या नवंबर के स्टार्टिंग में आयोजित होने की उम्मीद हैं क्योंकि पिछले साल हांगकांग सिक्सेस 1 से 3 नवंबर तक खेला गया था। श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
साभार