दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलेंगे 'कोहली' और 'सहवाग'? जानें किस टीम ने कितने में खरीदा
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन में कई खिलाड़ियों ने ड्राफ्ट किया. वहीं इस लीग में कोहली और सहवाग भी खेलते नजर आने वाले हैं.
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस लीग में ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी और नितीश राणा जैसे कई नामी प्लेयर खेलते नजर आएंगे. वहीं कोहली और सहवाग भी DPL 2025 का हिस्सा बनने वाले हैं. दरअसल विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर सहवाग भी इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑक्शन में खरीदा गया है.
किस टीम के लिए खेलेंगे कोहली?
भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के भतीजे को साउथ दिल्ली सुपरस्टार (South Delhi Superstarz) ने अपनी टीम में शामिल किया है. आर्यवीर कोहली को एक लाख रुपये में खरीदा गया है. आर्यवीर, विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं. आर्यवीर लेग-स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. आर्यवीर ने भी विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट खेलना सीखा है.
सहवाग को किस टीम ने चुना?
भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं. सहवाग के दोनों बेटों ने ही दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए ड्राफ्ट किया था. वहीं अब ऑक्शन में केवल एक ही बेटे को खरीदा गया है. वहीं दूसरा बेटा अनसोल्ड रहा. इन दोनों में सबसे पहले वेदांत सहवाग के लिए DPL 2025 के ऑक्शन में नीलामी लगी, लेकिन वेदांत को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे अनसोल्ड रहे.
आर्यवीर सहवाग के लिए नीलामी की बारी आई, तब इस युवा खिलाड़ी के लिए कई फ्रेंचाइजी सामने आई. आर्यवीर सहवाग को इस ऑक्शन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा. ये युवा खिलाड़ी एक बेहतर ओपनिंग बल्लेबाज है. आर्यवीर दिल्ली की अंडर-19 टीम की तरफ से ही खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 297 रनों की पारी खेल चुके हैं. वे अपने पिता के 319 रनों के ऐतिहासिक स्कोर को तोड़ने से चूक गए. हालांकि वीरेंद्र सहवाग ने ये पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली थी.
साभार