दुनिया का पहला हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम! रोबोट ने Video में दिखाया डेमो तो ताकती रह गई दुनिया

इंटरनेट पर हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो गया है. आठ मिनट से ज्यादा लंबे इस एनिमेटेड वीडियो में दो अलग-अलग रोबोट सर्जन एक साथ दो शरीरों का ऑपरेशन करते नजर आ रहे हैं.

May 23, 2024 - 10:52
 0  89
दुनिया का पहला हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम! रोबोट ने Video में दिखाया डेमो तो ताकती रह गई दुनिया

इंटरनेट पर हेड ट्रांसप्लांट सिस्टम का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो गया है. आठ मिनट से ज्यादा लंबे इस एनिमेटेड वीडियो में दो अलग-अलग रोबोट सर्जन एक साथ दो शरीरों का ऑपरेशन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ये रोबोट एक शरीर से सिर को निकालकर दूसरे शरीर पर लगा देते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा, "ब्रेनब्रिज, दुनिया की पहली हेड ट्रांसप्लांट तकनीक, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके सिर और चेहरे के प्रत्यारोपण की सुविधा देती है, ताकि चौथे चरण के कैंसर और दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को उम्मीद मिल सके."

पेश की हेड ट्रांसप्लांट की एक नई तकनीक

अमेरिका की एक न्यूरोसाइंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कंपनी ब्रेनब्रिज ने हेड ट्रांसप्लांट की एक नई तकनीक पेश की है. ये सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन इस तकनीक में मरीज के सिर को किसी ब्रेन-डेड डोनर के शरीर पर ट्रांसप्लांट करने की बात कही जा रही है. वेल्सऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेनब्रिज का टारगेट उन लोगों को उम्मीद देना है जो चौथे चरण के कैंसर, लकवा, अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस तकनीक का दावा है कि मरीज की चेतना, यादें और सोचने-समझने की शक्ति को बचाया जा सकता है.

42 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया Video

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से ये वीडियो दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है और इसे अब तक 42 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन, हर किसी को ये कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया. इस प्रक्रिया को लेकर कई लोगों ने शंका जताई है. एक यूजर ने तो कमेंट किया, "ये दिलचस्प है कि वो शायद सिर बदल सकते हैं, लेकिन कैंसर का इलाज नहीं कर सकते." वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया, "अगर किसी 80 साल वाले का सिर 14 साल के बच्चे के शरीर पर लगा दिया जाए, तो क्या शरीर बूढ़ा होना बंद हो जाएगा? पूछ रहा हूं क्योंकि मुझे पूरा यकीन है कि अमीर लोग ही ऐसा करा पाएंगे."

साभार