देश के किन 12 राज्यों में होगा SIR, यहां देखिए पूरी लिस्ट
बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में एसआईआर कराने का ऐलान किया है
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में एसआईआर का ऐलान किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस वक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "...एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) का दूसरा चरण 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया जाने वाला है." आपको बता दें कि इससे पहले बिहार चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट रिवीजन किया गया था. इस पर काफी विवाद भी हुआ था और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था. इसमें करीब 65 लाख नाम वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आधार को भी पहचान पत्र के तौर पर शामिल किया गया था और नए नाम जोड़े गए थे.
किन 12 राज्यों में होगा एसआईआर
SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) का दूसरा चरण 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किया जाएगा। इन 12 राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और अंडमान एवं निकोबार शामिल हैं.
BLO और AERO की ट्रेनिंग कल से शुरू
BLO और AERO की ट्रेनिंग कल से शुरू होगी. चुनाव विभाग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति जल्द से जल्द कर दें. कल और परसों के दौरान चुनाव अधिकारी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
ईआरओएस/एईआरओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न हो.
साभार