धोनी-कोहली की भिड़ंत में किसकी होगी जीत? जानें किसके पक्ष में है आंकड़े

पिछले कई महीनों से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का इंतजार कर रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है. क्योंकि अब से करीब 24 घंटे बाद टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी

Mar 21, 2024 - 15:06
 0  12
धोनी-कोहली की भिड़ंत में किसकी होगी जीत? जानें किसके पक्ष में है आंकड़े

शाम 8 बजे से खेला जाएगा मुकाबला 

कुल 31 बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें

पिछले कई महीनों से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का इंतजार कर रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है. क्योंकि अब से करीब 24 घंटे बाद टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. 

शाम 8 बजे से खेला जाएगा मुकाबला 

टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 7 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. चुकी यह टूर्नामेंट का पहला मैच होगा. लिहाजा शाम 6 बजकर 30 मिनट से ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी. अब तक आईपीएल के कुल 16 एडिशन खेले जा चुके हैं और इस दरम्यान दोनों टीमें कई बार एक-दूसरे से टकरा चुकी हैं. हालांकि, अभी तक आईपीएल में सीएस का ही पलड़ा भारी रहा है. 

कुल 31 बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें

बता दें कि साल 2008 से 2023 तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इनमें से 20 मैचों के नतीजे CSK के फेवर में रहे हैं. वहीं, 10 मैचों के नतीजे RCB के पक्ष में रहे हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. IPL में दोनों टीमों की पहली भिड़ंत 21 मई 2008 को हुई थी. यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. इसमें RCB को 14 रनों से जीत मिली थी. वहीं, दोनों के बीच आखिरी मैच साल 2023 में खेला गया है. यह मैच बैंगलोर में गया था. इसमें 8 रनों से चेन्नई की टीम विजेता रही थी. 

रचिन रवींद्र से ओपनिंग करा सकती है CSK

बात अगर दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग की करें, तो चेन्नई के कई प्लेयर चोटिल चल रहे हैं. वे कब तक ठीक होंगे, फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि CSK में ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा रहाणे और शिवम दुबे का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है. वहीं, RCB रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवनः ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तिक्षाना. 

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवनः विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.

साभार