धोनी ही रहेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, ये है आईपीएल-2024 के लिए टीम का पूरा स्क्वॉड
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन से पहले अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, कुछ को रिलीज कर दिया. हालांकि फैंस को खुशी तब मिली, जब उन्हें पता चला कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे.
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. इस फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं, कुछ को रिलीज कर दिया. हालांकि फैंस की खुशी का ठिकाना तब ना रहा, जब उन्हें पता चला कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अगला सीजन भी खेलेंगे. जाहिर है कि वह विकेटकीपर और कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे.
धोनी, जडेजा और चाहर रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अलावा पेसर दीपक चाहर को भी रिटेन किया है. इनके साथ-साथ मिचेल सैंटनर, मोईन अली, डेवॉन कॉनवे, महेश थीक्षाना और मथीशा पथिराना जैसे विदेशी अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में रिटेन हैं.
सीएसके ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद , शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: आकाश सिंह, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जैमिसन, सिसांडा मगाला और सुभ्रांशु सेनापति.
साभार