पहले इंग्लैंड, फिर ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड ने छीना ताज... 2 हफ्ते में तीन बार टूटा ये महारिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम चरण पर है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस सीजन में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हुए. हम बात करने जा रहे हैं उस रिकॉर्ड की जो 2004 के बाद इस सीजन में एक या दो बार नहीं बल्कि 3 बार टूट चुका है.

Mar 5, 2025 - 14:09
 0  8
पहले इंग्लैंड, फिर ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड ने छीना ताज... 2 हफ्ते में तीन बार टूटा ये महारिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम चरण पर है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस सीजन में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त हुए. हम बात करने जा रहे हैं उस रिकॉर्ड की जो 2004 के बाद इस सीजन में एक या दो बार नहीं बल्कि 3 बार टूट चुका है. यह रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड ने सबसे पहले न्यूजीलैंड से नंबर-1 का ताज छीनकर कब्जा जमाया. कुछ घंटों में ही ऑस्ट्रेलिया ने नंबर-1 पर आ गई, लेकिन अब कीवियों ने अपनी बादशाहत फिर बना ली है

न्यूजीलैंड फिर बनी नंबर

साल 2004 में न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में 347 रन बनाकर इतिहास रचा था. उस दौरान यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल था. 20 साल यह रिकॉर्ड कायम रहा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लिश टीम ने 351 रन ठोक इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. इस दौरान बेन डकेट ने 165 रन (चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर) ठोक टीम को नंबर-1 बना दिया. लेकिन चेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 356 रन बनाकर नंबर-1 पर कब्जा जमाया. लेकिन अब कीवी टीम ने अपने नंबर-1 का ताज वापस ले लिया है.

न्यूजीलैंड ने लगा दिया ठप्पा

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े टोटल में न्यूजीलैंड ने अपना ठप्पा लगा दिया है. कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलते हुए 363 रन बनाए. कीवी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने शतकीय पारियां खेली. डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रन की पारी खेल अफ्रीका को पहाड़नुमा टारगेट दे डाला है. 

कौन रहेगा नंबर-1? 

अभी तक 2 हफ्तों में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड 3 बार टूट चुका है. अब देखना दिलचस्प होगा टूर्नामेंट खत्म होने तक नंबर-1 पर कौन रहता है. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. यदि न्यूजीलैंड की टीम अफ्रीका को मात देने में कामयाब रहती है तो 9 मार्च को इस टीम की टक्कर भारत से होगी.

साभार