प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर धार से शुरु होगा ये अभियान; CM मोहन ने कहा- लाडली बहनों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क बीमा
पीएम मोदी 17 सितम्बर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे. ये शिविर आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHCs) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगाए जाएंगे.
झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली बहना (Ladli Behna) सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि “सरकार की प्राथमिकता महिलाओं का सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण है. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बहनों तक पारदर्शी और प्रभावी तरीके से पहुंचाया जा रहा है.” सीएम मोहन यादव ने कहा कि 17 सितंबर को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) प्रदेश को पीएम मित्रा पार्क की सौगात देने आ रहे हैं. पीएम मित्रा पार्क से मालवांचल सहित पूरे प्रदेश की तस्वीर बदलेगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मेलन में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त की 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की और 53.48 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को भी 320.89 करोड़ राशि और 31 लाख से अधिक बहनों को एलपीजी सिलेंडर रीफिलिंग के 48 करोड़ रुपए अंतरित किये.
बहनों को 5 लाख रुपये का नि:शुल्क बीमा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प और हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि बहनों के जीवन में कष्ट न आए. इसी ध्येय के लिए बहनों को ₹5 लाख तक का निःशुल्क बीमा प्रदान किया जाएगा. पीएम मोदी द्वारा 17 सितम्बर को कपास उत्पादक किसानों को पीएम मित्र पार्क की सौगात दी जा रही है. इसके साथ सेवा पखवाड़े की शुरुआत भी की जायेगी. स्वस्थ नारी, सशक्त समाज अभियान के अंतर्गत बहनों की सभी प्रकार की जांचें नि:शुल्क की जाएंगी. धार-झाबुआ को उद्योग एवं रोजगार से जोड़कर इसके विकास की नई आधारशिला रखी जा रही है.
PM मोदी 17 सितम्बर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे. ये शिविर आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHCs) और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर लगाए जाएंगे.
इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, ताकि उन्हें बेहतर पहुँच, गुणवत्तापूर्ण देखभाल और आवश्यक जागरूकता मिल सके। यह कदम एक स्वस्थ भारत और सशक्त परिवारों के निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर बिजली, पानी और सिंचाई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि मिल रही है. प्रदेश में 5 लाख समूहों के माध्यम से 65 लाख बहनें जुड़ी हैं. झाबुआ में 2 लाख बहनें स्व-सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रही हैं. दिव्यांग भाई-बहनों को लगभग 320 करोड़ राशि का लाभ दिया है.
साभार