बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन आज से, 1200 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

बीपीएससी 71वीं CCE 2025 परीक्षा(प्रारंभिक) के लिए आज से एप्लीकेशनन प्रोसेस शुरू होना है। आइए जानते हैं कि इसके लिए उम्मीदवार कैसे अप्लाई कर सकेंगे।

Jun 2, 2025 - 11:20
 0  5
बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन आज से, 1200 से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

बीपीएससी 71वीं सीसीई भर्ती परीक्षा(प्रारंभिक) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 जून से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आज से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि बीपीएससी 71वीं CCE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए 1200 से अधिक पदों को भरा जाएगा। पात्रता, वैकेंसी के विवरण को आइए नीचे खबर में जानते हैं। 

BPSC 71st CCE 2025: कैसे कर सकेंगे आवेदन 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

इसके बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 

इसके बाद कैंडिडटे्स के सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उन्हें अपने आपको पहले रजिस्टर करना होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को भरने के लिए आगे बढ़ें।

आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें। 

फॉर्म सबमिशन के बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।

आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।

BPSC 71st CCE 2025: रिक्ति विवरण 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1250 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

BPSC 71st CCE 2025: कितनी पढ़ा लिखा जरूरी? 

बीपीएससी 71वीं CCE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी और कुल अंक 150 होंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।

साभार