बेन डकेट ने लीड्स में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज
लीड्स में टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में शतक लगाने वाले बेन डकेट इंग्लैंड के पहले ओपनर बन गए हैं। इससे पहले केवल एक ही बार ये काम हुआ है, तब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली थी।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने लीड्स में इतिहास रचने का काम किया है। जो काम इससे पहले इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया, वो बेन डकेट ने कर दिया। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में हुआ। बेन डकेट ने मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था और दूसरी पारी में शानदार शतक लगा दिया है। चलिए अब आपको बताते हैं कि बेन डकेट ने आखिर ऐसा कौन सा काम कर दिया, जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल एक ही बल्लेबाज कर पाया है और वो भी इंग्लैंड का नहीं था।
लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले ओपनर
लीड्स में टेस्ट की चौथी पारी में ओपनिंग करते हुए अभी तक केवल एक ही बल्लेबाज शतक लगा पाया है। वे हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आर्थर मॉरिस। आर्थर मॉरिस ने साल 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में ओपनिंग करते हुए 182 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद से लेकर इस मैच तक कोई और बल्लेबाज इस स्कोर तक तो पहुंचना दूर की बात है। शतक तक नहीं लगा पाया, लेकिन अब बेन डकेट ने इस सूखे को खत्म कर दिया है।
पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी में ठोका कमाल का शतक
बेन डकेट ने इस मैच की पहली पारी में भी 94 बॉल का सामना कर 62 रन बनाए थे। इसमें नौ चौके शामिल रहे। दूसरी पारी की बात की जाए तो बेन डकेट ने 121 बॉल पर शतक लगाने का काम किया। उन्होंने रवींद्र जडेजा की बॉल पर चौका लगाकर इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल किया। इस दूसरी पारी के दौरान बेन डकेट ने 14 चौके लगाए। दूसरे छोर से उन्हें दूसरे ओपनर जैक क्रॉली का भी पूरा सहयोग मिला।
भारत के खिलाफ डकेट ने लगाया दूसरा टेस्ट शतक
बेन डकेट ने इसके साथ ही अपनी छठी टेस्ट सेंचुरी भी पूरी की। भारत के खिलाफ उनका ये दूसरा टेस्ट शतक है। बेन डकेट ने पाकिस्तान के खिलाफ भी दो टेस्ट शतक लगाए हैं। इसके अलावा वे आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टेस्ट में शतक लगा चुके हैं। बेन डकेट का अभी टेस्ट करियर नया नया है, वे अगर ऐसे ही खेलते रहे तो काफी लंबे वक्त तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।
साभार