भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में दी शिकस्त, ये 4 खिलाड़ी बने बड़े हीरो

भारतीय टीम के आगे वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच में टिक नहीं पाई और बुरी तरह से हार गई। मैच जीतने के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Oct 4, 2025 - 11:28
 0  9
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में दी शिकस्त, ये 4 खिलाड़ी बने बड़े हीरो

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल ने दमदार शतक लगाए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है। ये चारों प्लेयर्स भारतीय टीम के लिए जीत में सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम की शुरुआत ही खराब रही, जब तेगनारायण चंद्रपॉल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विंडीज के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उनकी वजह से ही टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही। उनके अलावा कोई भी प्लेयर टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया। मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के आगे विंडीज के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे। सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंदों में तीन विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए।

तीन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए शतक

इसके बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय टीम के लिए ओपनर केएल राहुल (100 रन), ध्रुव जुरेल (125 रन) और रवींद्र जडेजा (104 रन) ने शतक लगाए। शुभमन गिल ने 50 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल भी अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। उन्होंने 36 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने दो विकेट हासिल किए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में जडेजा ने चटकाए चार विकेट

इसके बाद दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का हाल नहीं बदला और खराब फॉर्म जारी रही। 46 रनों पर ही टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इससे ही उसकी हार निश्चित हो गई थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथानाजे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। जस्टिन ग्रीव्स के बल्ले से 25 रन निकले। वहीं अंत में जेडन सील्स ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। लेकिन ये खिलाड़ी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पूरी टीम सिर्फ 146 रन ही बना पाई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में चार विकेट अपने नाम किए। तीन विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में गए। कुलदीप यादव ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट चटकाया।

साभार