भारत में फिर चुनाव आ रहे, अब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो...', क्या बोले PAK के PM?
पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा कि भारत ने यदि इस बार लोकसभा चुनाव से पहले एयर स्ट्राइक की तो उन्हें 2019 जैसा ही जवाब मिलेगा.
2019 में बालाकोट में हुई थी स्ट्राइक
पुलवामा हमले के बाद हुई स्ट्राइक
देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है, लेकिन पाकिस्तान इस चुनाव से पहले ही खौफ में आ गया है. पाकिस्तान को फिर से बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे हमले का डर सता रहा है. पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने कहा है कि यदि भारत ने लोकसभा चुनाव से पहले फिर से एयरस्ट्राइक की तो वैसा ही जवाब मिलेगा, जैसा 2019 में दिया था.
क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकड़ ने निजी मीडिया चैनल के एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि यदि भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसा हमला फिर से हुआ तो हम उनके (भारत) विमानों पर हमला करेंगे. न तो हमारी गोलियां पुरानी हुई हैं, न ही हमारा संकल्प पुराना हुआ है. हमारा दृढ़ संकल्प काफी नया और ताजा है. हमने पहले के मुकाबले अपनी सैन्य ताकत को काफी बढ़ा लिया है.
पीएम बोले- हमारा सुरक्षा तंत्र पूरी तरह तैयार है
पाकिस्तानी के केयरटेकर प्रधानमंत्री काकड़ ने आगे कहा कि किसी को भी पाक की प्रतिक्रिया को लेकर भ्रम में नहीं होना चाहिए. देश को सुरक्षित करने के लिए हमारा सुरक्षा तंत्र पूरी तरह तैयार है.
भारत के साथ कब तक विवाद?
पाकिस्तान के केयरटेकर पीएम काकड़ ने पॉडकास्ट में भारत से चल रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि भारत के साथ तब तक विवाद चलता रहेगा, जब तक कश्मीर को लेकर कोई समाधान नहीं निकलता. यह विवाद और भी बढ़ सकता है.
2019 में हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक
गौरतलब है कि साल 2019 में 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के 78 वाहनों के काफिले पर हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हुए. इसके 2 हफ्ते बाद 26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायु सेना ने पाक के खैबर-पख्तूनख्वाह के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप्स पर सर्जिकल स्ट्राइक की. इसमें सैंकडों आतंकी मारे गए थे.
साभार