भारत वापसी पर मोहम्मद सिराज का ग्रैंड वेलकम, 'मियां भाई' की एक झलक पाने को इस कदर उमड़ी भीड़; देखें वीडियो

इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुधवार को हैदराबाद लौट आए हैं. वापसी पर उनका एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम हुआ.

Aug 6, 2025 - 11:41
 0  33
भारत वापसी पर मोहम्मद सिराज का ग्रैंड वेलकम, 'मियां भाई' की एक झलक पाने को इस कदर उमड़ी भीड़; देखें वीडियो

इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज बुधवार को हैदराबाद लौट आए हैं. वापसी पर उनका एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम हुआ और उन्हें देखने मात्र के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई. ओवल टेस्ट में 9 विकेट लेने के लिए सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं पूरी सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, उन्होंने कुल 23 बल्लेबाजों को आउट किया था. बता दें कि सिराज पहले मुंबई में लैंड हुए थे, जिसके बाद वो हैदराबाद की फ्लाइट में सवार हुए थे.

मोहम्मद सिराज को पहले मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ देखा गया था. वहीं जब सिराज हैदराबाद पहुंचे तो उन्हें देखने पहले से एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. उन्होंने फैंस के साथ ज्यादा बात नहीं की और ना ही तस्वीरें खिंचवाईं, लेकिन फैंस के अंदर उनका क्रेज साफ झलक रहा था.

सिराज काली ड्रेस और चश्मों में बहुत हैंडसम लग रहे थे. वो हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर आए और फोन पर बात करते-करते सीधे कार में बैठ गए. कई फैंस ने सिराज को खूब चीयर किया. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का एक अधिकारी कह चुका है कि अभी सिराज से बात नहीं हुई है, लेकिन सिराज के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम करवाया जा सकता है.

अमर हो गया सिराज का वो घातक स्पेल

ओवल टेस्ट में आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी, दूसरी ओर टीम इंडिया को 4 विकेट चाहिए थे. पांचवें दिन सिराज लगातार 4 ओवर का स्पेल फेंक चुके थे, वहीं जब वो पांचवां ओवर डालने आए तो पहली ही गेंद पर गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत की 6 रनों से जीत सुनिश्चित की. बतायब गया कि जिस गेंद पर एटकिंसन बोल्ड हुए थे, वह सिराज ने 143 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी थी.

साभार