भारतीय क्रिकेट टीम का दौरा हुआ रिशेड्यूल, BCCI ने अचानक किया बड़ा ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के अगस्त में होने वाले बांग्लादेश दौरे को टाल दिया गया है और यह भी बताया गया है कि अब यह दौरा कब होगा

Jul 5, 2025 - 16:12
 0  12
भारतीय क्रिकेट टीम का दौरा हुआ रिशेड्यूल, BCCI ने अचानक किया बड़ा ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश का दौरा करने वाली थी, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब इस दौरे को रिशेड्यूल करने का फैसला किया गया है। इसका ऐलान बीसीसीआई ने किया है। ऐसा माना जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव की वजह से इस दौरे को आगे बढ़ाया गया है।

सितंबर 2026 में बांग्लादेश जाएगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस रिलीज में बताया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बीसीसीआई दोनों बोर्ड्स ने चर्चा के बाद इस दौरे को आगे टालने पर सहमति जताई है। अब यह दौरा सितंबर 2026 में होगा और इसकी बदली हुई तारीखों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।

रोहित-विराट को साथ खेलते देखने का बढ़ा इंतजार

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब ये दोनों बल्लेबाज सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ये दोनों बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन दौरा रिशेड्यूल होने की वजह रोहित-विराट को एक साथ खेलते देखने का फैंस का इंतजार और बढ़ गया है।

वनडे और T20I में भारत का बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 42 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 33 में बाजी मारी है, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ 8 मुकाबले ही जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में टीम इंडिया का वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी है।

दूसरी तरफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की हालत और खराब है। दोनों टीमों के बीच कुल 17 T20I मैच हुए हैं, जिसमें से 16 में भारत ने बाजी मारी है और सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल हो पाई है।

साभार