भोपाल के आसमान में दिखा वायुसेना का दम, गदगद हुआ बड़ा तालाब, देखें शौर्य से भरने वाली तस्वीरें

आज भारतीय वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एयर शो का आयोजन किया गया. इस शो को देखने के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे. जानते हैं कि इस शो में किस- किस हेलीकॅाप्टर ने करतब दिखाया.

Sep 30, 2023 - 10:17
 0  28
भोपाल के आसमान में दिखा वायुसेना का दम, गदगद हुआ बड़ा तालाब, देखें शौर्य से भरने वाली तस्वीरें

आज भारतीय वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश  की राजधानी भोपाल में एयर शो का आयोजन किया गया. इस शो को देश का सबसे बड़ा एयर शो भी बताया गया. बता दें कि इस शो का आयोजन राजधानी भोपाल के वोट क्लब यानि की बड़ा तालाब में हुआ. इस शो को देखने के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे. जानते हैं कि इस शो में किस- किस हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाया. 

पहली बार दिखा करतब 

वायुसेना का 91 वां स्थापना दिवस मध्य प्रदेश वासियों के लिए काफी अहम रहा. क्योंकि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार वाटर लेवल के ऊपर एयर शो का आयोजन किया जा रहा था. बता दें कि ये एयर शो करीब 1 घंटे 40 मिनट तक चला. इस दौरान यहां पर हेलिकॅाप्टर चिनूक, फाइटर जेट, सुखोई, तेजस, सूर्य किरण सहित 65 विमानों ने बड़ा तालाब के ऊपर अपना करतब दिखाया.

हवा में बनाया त्रिशूल

इस शो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग बड़ा तालाब के पास पहुंचे. इस दौरान दर्शक उस वक्त रोमांच से भर गए जब हवा में विमानों ने करतब दिखाते हुए त्रिशूल को बनाया. बता दें कि इस त्रिशूल को सुखोई और तेजस विमान ने बनाया. सेना के इस शौर्य की झलक देखकर वहां पर उपस्थित लोग झूम उठे और लोगों ने त्रिशूल के इस नजारे को अपने कैमरों में कैद कर लिया.

 नहीं आ सके रक्षामंत्री 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए इस एयर शो में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आना था लेकिन अचानक किसी कारण बस वो नहीं आ सके. हालांकि इस कार्यक्रम को देखने के लिए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान, वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे, राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित एयर फोर्स के कई अधिकारी मौजूद रहे. 

शो देखने के लिए उमड़ी भीड़ 

भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर आयोजित हो रहे इस शो को देखने के लिए प्रदेश के कोने- कोने से लोग आए थे. इस दौरान लोगों में काफी ज्यादा उत्साह रहा. बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार इस तरह के किसी शो का आयोजन किया गया था.