मध्य प्रदेश के मंदसौर में 3 मई को लगेगा किसान मेला, सीएम मोहन यादव करेंगे उद्घाटन
मध्य प्रदेश के मंदसौर में शनिवार को किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएम और कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 मई को मंदसौर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह समेत कई लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम मोहन यादव खाद्य प्र-संस्करण के क्षेत्र में कार्य करने के लिये इच्छुक निवेशकों के साथ संवाद भी करेंगे।
किसान मेला एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आयोजन
जानकारी के अनुसार, उन्नत कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए 3 मई को मंदसौर जिले के सीतामऊ में किसान मेला एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया जायेगा। किसान मेले में किसानों को उन्नत तकनीकों, बीज, आधुनिक कृषि उपकरणों, शासन की योजनाओं एवं कृषि प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
आधुनिक कृषि यंत्रों और नए बीजों के लगेंगे स्टाल
मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों, नवीनतम बीजों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। एक्सपो में किसानों से जुड़े विविध तरह के राज्य स्तरीय स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती-किसानी की जानकारी और नवाचारों के संबंध में बताया जाएगा।
किसान मेले में नई प्रजातियों के बीज उवर्रक, पेस्टीसाइड आदि, बैंकर्स एवं फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, संरक्षित खेती, वर्मी बेड, मल्चिंग, पौंड प्लास्टिक लाइन (पोली/शेडनेट हाउस आदि), खाद्य प्र-संस्करण, ओडीओपी, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आर.ए.एस), केज कल्चर, बायोफलॉक एवं मत्स्य महासंघ का डिस्पले, चलित पशु चिकित्सा इकाई, आदर्श गौशाला, सार्टेड सेक्सड सीमन, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, सांची मिल्क पार्लर एवं मिल्क क्वालिटी टेस्टिंग, एग्री फोटो वॉल्टाइक एग्री स्टेक के स्टॉल लगाए जाएंगे।
मंदसौर जिला औषधीय और मसाला खेती में है अग्रणी
बताया जा रहा है कि मेले में नये निवेशक मंदसौर जिले में निवेश के लिये आकर्षित होंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। मंदसौर जिला औषधीय और मसाला खेती में अग्रणी है। मेले के आयोजन से मंदसौर जिले में औषधीय फसलों को और अधिक बढ़ावा मिल सकेगा।
साभार