मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता* *फेथ क्रिकेट क्लब ने अंकुश के दोहरे प्रदर्शन से अकीरा क्रिकेट अकादमी को 152 रन से जबकि आईपीसीए ने कस्तूरबा मास्टर्स को 98 रन से हराया आकाश सिंह की शानदार हेट्रिक
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल द्वारा आयोजित द्वितीय मशरूम वर्ल्ड सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज का पहला मुकाबला फेथ क्रिकेट क्लब और अकीरा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमे अकीरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फेथ क्रिकेट क्लब ने अंकुश सिंह के शानदार शतक 58 गेंद पर 134 रन और रितिक टाडा 37 गेंद 91 रन और गौरव पिचोंनिया 16 गेंद 33 रन की आतिशी पारी से निर्धारित 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 276 रन बनाए। अकीरा की तरफ़ से आकाश सिंह ने शानदार हेट्रिक लेते हुए चार विकेट लिए जबकि गौरव ने दो और पियूष ने एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी अकीरा की पूरी टीम 18.3 ओवर मे 124 रन बनाकर ऑलआउट हों गई। अकीरा की तरफ से आकाश सिंह ने 35 रन, सर्वग्य पाठक ने 25 रन, दुर्गेश ने 21 रन जबकि पियूष ने 14 रनो की पारी खेली। इस तरह फेथ क्रिकेट क्लब ने यह मैच 152 रनो के विशाल अंतर से जीत लिया। अंकुश को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। वही मास्टर्स ग्रुप मे आज आईपीसीए और कस्तूरबा मास्टर्स के मध्य मैच खेला गया जिसमे आईपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए जिसमे अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी जे पी यादव ने शानदार 89 रन की पारी खेली जबकि फ़िरदौस ने 64 और अकील ने 36 रनो की पारी खेली। कस्तूरबा की तरफ से प्रदीप और पुष्पेंद्र ने एक एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए कस्तूरबा मास्टर्स की पूरी टीम 18.3 ओवर मे 106 रन बनाकर ऑलआउट हों गई। कस्तूरबा की तरफ से प्रदीप ने 23, पुष्पेंद्र ने 20, सुनील ने 15 और शैलेष ने 13 रन की पारी खेली। आईपीसी की तरफ से चेतन और जामरान ने तीन तीन विकेट जबकि मुक्तदिर और सरगम ने दो दो विकेट लिए। जे पी यादव को मेन ऑफ़ द मैच चुनाव गया।
साभार