मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता रेलवे मास्टर्स ने कस्तूरबा इलेवन को 59 रनो से हराया

Dec 27, 2023 - 14:47
 0  35
मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता रेलवे मास्टर्स ने कस्तूरबा इलेवन को 59 रनो से हराया

स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल द्वारा आयोजित मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मास्टर्स ग्रुप में रेलवे मास्टर्स और कस्तूरबा इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें रेलवे मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे मास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए जिसमें समी ने 88 रन, जी सतीश ने 20, अनिल ने 19 रन बनाए जबकि संतोष घराना ने 17 रन बनाए। कस्तूरबा इलेवन की तरफ से सोनू, पुष्पेन्द्र और मयंक ने दो दो विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी कस्तूरबा इलेवन की टीम ने 20 ओवर मे 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। पुष्पेंद्र ने 43 रन, रामेन्द्र राज ने 23 रन, मनीष पाटिल ने 18 रन बनाए जबकि संजय अहिरवार ने 17 रन की पारी खेली। रेलवे मास्टर्स की तरफ से रविन्द्र सिंह परमार ने 3, जी सतीश ने 2 जबकि अमनदीप ने एक विकेट लिया। समी को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। *आज के मैच* एमसीसीए विरुद्ध अरेरा क्रिकेट अकादमी (पहला सेमीफाइनल इंटर क्लब) रेलवे मास्टर्स विरुद्ध आईपीसीए (वेटरन ग्रुप लीग मैच)