मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मैच मे एमसीसीए ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को 8 रन से हरा किया फाइनल मे प्रवेश जबकि आईपीसीए ने रेलवे मास्टर्स को 94 रनो से हराया
स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ भोपाल द्वारा आयोजित मशरूम वर्ल्ड मास्टर्स एवं सीनियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज एमसीसीए विरुद्ध अरेरा क्रिकेट अकादमी के मध्य पहला सेमीफाइनल मैच( इंटर क्लब) खेल गया जिसमे अरेरा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसीए ने निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। प्रियांशु प्राण 46, अरबाज़ उद्दीन 39, पियूष सिंह 31, प्रारब्ध 23 जबकि ओजस्व यादव ने 20 रनो की पारी खेली। अरेरा की तरफ से आदित्य ने 4, रवि ने 3 जबकि नीरज और नमन प्रजापति ने एक एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी अरेरा क्रिकेट अकादमी की 19.4 ओवर मे 184 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अरेरा की तरफ से तनिष्क यादव ने शानदार 79 रन की पारी खेली जबकि राजवीर ने 22, रणवीर ने 19, अयान ने 18 और प्रांजल ने 16 रनो का योगदान दिया। एमसीसीए की तरफ से शिवांश ने शानदार गेन्दबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि पियूष, अरबाज़उद्दीन और प्रारब्ध ने 2 2 विकेट लिए। शिवांश और अरबाज़उद्दीन को सयुंक्त रूप से मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। मास्टर्स ग्रुप में रेलवे मास्टर्स और आईपीसीए के बीच मैच खेला गया जिसमें आईपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीसीए ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 244 रन बनाए जिसमें जे पी यादव ने नाबाद ने 99 रन, परवेज़ ने 43, फ़िरोज़ ने 32 रन, जामरान ने 31 रन बनाए जबकि अब्दुल अकील ने 14 रन की पारी खेली। रेलवे मास्टर्स की तरफ से शरद और तबरेज़ ने दो दो विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी रेलवे मास्टर्स की टीम 17.4 ओवर मे 148 रन ही बना सकी। तबरेज़ ने नाबाद 59 रन, मुबारक ने 27 रन, शरद ने 19 रन बनाए जबकि अमनदीप ने 10 रन की पारी खेली। आईपीसीए की तरफ से मुक्तदिरउल्ला ने 5, जामरान ने 3 जबकि सरगम विश्वकर्मा ने दो विकेट लिए । मुक्तदिरउल्ला को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया। *आज के मैच* मीडिया इलेवन विरुद्ध फ्रेंड्स इलेवन (मैत्री मैच) फेथ क्रिकेट अकादमी विरुद्ध आरसीसी (दूसरा सेमीफाइनल इंटर क्लब)