महाकुंभ खत्म होते ही MP में हिंदूत्व पर सियासत, राहुल गांधी पर सियासी टकराव

राहुल गांधी को लेकर एक बार फिर मध्य प्रदेश में सियासत हाई हो गई है. बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने उन्हें नकली हिंदू बताया है.

Feb 27, 2025 - 14:07
 0  7
महाकुंभ खत्म होते ही MP में हिंदूत्व पर सियासत, राहुल गांधी पर सियासी टकराव

प्रयागराज महाकुंभ का समापन होते ही बीजेपी कांग्रेस के बीच सियासत भी तेज होती दिख रही है. जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. क्योंकि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महाकुंभ में नहीं पहुंचे, जिस पर बीजेपी के नेता अब निशाना साध रहे हैं. एमपी में बीजेपी के एक सीनियर विधायक ने राहुल गांधी को नकली हिंदू बताया है. राहुल गांधी पर निशाना साधा तो मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने भी अपने नेता को लेकर मोर्चा संभाल लिया है. जिससे फिलहाल एमपी में सियासी तीर तेजी से नेता एक दूसरे पर छोड़ रहे हैं. 

रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी को नकली हिंदू बताया है. राहुल के प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जाने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा 'राहुल गांधी असली हिंदू नहीं हैं, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी यह असली हिंदू नहीं हैं, यह केवल यह चुनावी हिंदू हैं. इसलिए सनातनियों, हिंदुस्तान के हिंदू इनसे सावधान रहना, क्योंकि जब वोट लेना होगा तो गंगा भी जाएंगे, मंदिर भी जाएंगे, कोट पर जनेऊ भी पहनेंगे. लेकिन ये नकली हिंदू हैं जो राम मंदिर भी नहीं गए थे.'

रामेश्वर शर्मा के अलावा मोहन सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने भी राहुल गांधी के महाकुंभ में नहीं जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के लोग जरूर गए है थे, लेकिन राहुल गांधी हिंदू नहीं हैं क्योंकि उनके परिवार का कोई भी सदस्य महाकुंभ में नहीं गया है. 45 दिनों के महाकुंभ में 65 करोड़ सनातनियों ने डुबकी लगाई है, लेकिन ये लोग नहीं गए क्योंकि गांधी परिवार हिंदू धर्म का पालन नहीं करता. 

जीतू पटवारी का पलटवार 

वहीं बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा 'यह सब आस्था का विषय हैं, लेकिन राहुल गांधी को लेकर हमें बीजेपी से किसी भी तरह के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है.' बता दें कि राहुल गांधी के पहले प्रयागराज महाकुंभ में जाने की चर्चा थी, लेकिन वह अंत में कुंभ में नहीं गए हैं. 

वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई नेता महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे थे. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी अपने बेटे जयवर्धन सिंह के साथ कुंभ में डुबकी लगाई थी. इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई विधायक भी कुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे. 

साभार