मामा' के घर कन्‍या पूजन, शिवराज की बहुओं ने अपने हाथों से खिलाया खाना, पत्‍नी ने माथे से लगाए चरण, तस्‍वीरें

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास पर महानवमी पर कन्‍या पूजन का आयोजन किया गया. उनकी पत्‍नी साधना सिंह ने पारिवारिक परंपरा के साथ दोनों बहुओं और बेटों के साथ मिलकर कन्याओं के पैर पखार कर पूजन किया

Oct 1, 2025 - 12:06
 0  8
मामा' के घर कन्‍या पूजन, शिवराज की बहुओं ने अपने हाथों से खिलाया खाना, पत्‍नी ने माथे से लगाए चरण, तस्‍वीरें

मध्‍य पद्रेश में महानवमी की धूम है, मंद‍िर, घरों और पंड़ालों समेत हर जगह कन्‍या पूजन किया जा रहा है. भक्‍ति‍ भाव से सभी जगह कन्‍याओं को भोजन कराकर उनके पैर पूजे गए और तिलक लगाकर लोगों ने आशीवार्द लिया. ऐसा कुछ नजारा प्रदेश के 'मामा' और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के भोपाल स्‍थित आवास पर भी देखने को मिला. शिवराज सिंह के बाहर होने पर उनकी पत्‍नी साधना सिंह ने दोनों बेटों और बहुओं के साथ कन्‍या पूजन किया.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास पर महानवमी पर कन्‍या पूजन का आयोजन किया गया. कुछ व्यस्तताओं के कारण चौहान इसमें शामिल नहीं हो सके. उन्‍होंने दिल्‍ली में रहकर वीडियो कॉल के जरिए आरती और पूजा-अर्चना में सहभागिता की. इस दौरान उनकी पत्‍नी साधना सिंह ने पारिवारिक परंपरा, श्रद्धा के साथ दोनों बहुओं और बेटों के साथ मिलकर कन्याओं के पैर पखार कर पूजन किया.

बहुओं ने अपने हाथों से खिलाया खाना

इसके बाद सभी ने मिलकर कन्‍याओं को बड़े प्‍यार के साथ भोजन कराया. इस दौरान दोनों बहुएं कभी भोजन परोसतीं तो कभी खुद बच्चियों को अपने हाथ से खाना खिलाती नजर आईं. खुद साधना सिंह ने भी कन्‍याओं को अपने हाथ से भोजन कराया और एक छोटी सी कन्‍या के चरण अपने माथे पर लगाती नजर आईं. इसके बाद उन्‍हें उपहार भी दिए.

साभार