मोहन भागवत की मुस्लिम धार्मिक नेताओं संग बैठक में क्या हुई चर्चा? महमूद हसन ने दी जानकारी

संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुस्लिम धार्मिक नेताओं की बैठक में वक्फ बोर्ड, लिचिंग, पहलगाम और बिहार में SIR का भी मुद्दा आया

Jul 24, 2025 - 11:40
 0  6
मोहन भागवत की मुस्लिम धार्मिक नेताओं संग बैठक में क्या हुई चर्चा? महमूद हसन ने दी जानकारी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में धार्मिक नेताओं से गुरुवार (24 जुलाई) को मुलाकात की. दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में ये मुलाकात तीन घंटे से ज्यादा चली. इस बैठक के बाद दिल्ली में मदरसा चलाने वाले महमूद हसन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरी न आए इसलिए ये बैठक हुई.

RSS चीफ से खुलकर बात हुई- महमूद हसन

महमूद हसन ने कहा, "RSS चीफ से खुलकर बात हुई. देश के मौजूदा सूरत-ए-हाल पर बातचीत हुई. सभी को बोलने का और अपनी बात रखने का मौका मिला. उनके साथ मेरी ऐसी पहली बैठक थी. मैं दिल्ली में 1948 से एक मदरसा चलाता हूं जिसमें RSS चीफ 2023 में आए थे."

बैठक में कौन कौन हुए शामिल?

इस बैठक में ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मुफ्ती सैयद, लखनऊ के शाही इमाम मौलाना सैयद फज़लुल मन्नान रहमानी और अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी जैसे धार्मिक नेता शामिल हुए. संघ के दत्तात्रेय होसबाले, इंद्रेश कुमार, कृष्ण गोपाल औ रामलाल भी इस बैठक का हिस्सा थे.

वक्फ बोर्ड और SIR के मुद्दे पर भी हुई बात

ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मुफ्ती सैयद ने कहा कि इस बैठक में वक्फ बोर्ड, लिंचिंग और पहलगाम का मुद्दा भी आया. बिहार में SIR के मुद्दे पर भी बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने धैर्य से हमारी बातों को सुना.

RSS का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक्टिव

सितंबर 2022 में संघ प्रमुख भागवत ने मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की थी और देश के धार्मिक समावेशिता को मजबूत करने पर चर्चा की थी. इस बैठक में ज्ञानवापी विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या जैसे मुद्दे पर चर्चा की गई थी. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, आरएसएस अपने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जरिए देश के मुस्लिम धर्मगुरुओंऔर विद्वानों से संपर्क करता रहा है. साल 2023 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा था कि वो देश के अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचेगा और 'एक देश, एक झंडा, एक राष्ट्रगान' के विचार को आगे बढ़ाएगा.

साभार