मोहन सरकार इस तारीख को पेश कर सकती है MP का बजट, 10 से 24 मार्च में होगी 9 बैठकें

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का ऐलान हो चुका है, ऐसे में 2025 के मध्य प्रदेश बजट को लेकर भी हलचल शुरू हो गई है.

Feb 7, 2025 - 11:49
 0  8
मोहन सरकार इस तारीख को पेश कर सकती है MP का बजट, 10 से 24 मार्च में होगी 9 बैठकें

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र इस बार 10 से 24 मार्च के बीच चलेगा, जिसमें 9 बैठकें आहूत की गई हैं, जबकि बाकि के 6 दिनों में अवकाश रहेगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई थी. ऐसे में मध्य प्रदेश के 2025 के बजट को लेकर भी हलचल तेज हो गई है. जिसके लिए वित्त विभाग की तरफ से तैयारियां लंबे समय से चल रही थी. 

11 से 13 के बीच आ सकता है बजट 

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश का बजट 11 से 13 मार्च के बीच आ सकता है, जहां वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. क्योंकि सत्र की शुरुआत 10 मार्च से हो रही है. ऐसे में संभावना है कि इन्हीं तीन दिनों के अंदर बजट आ सकता है. दरअसल, 24-25 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते ही बजट सत्र इस बार 10 मार्च से शुरू हो रहा है, नहीं तो आम तौर पर सत्र फरवरी के महीने में ही शुरू हो जाता था. 

मोहन सरकार के बजट से उम्मीदें 

मोहन सरकार के इस बजट से लोगों को उम्मीदें भी बहुत लगी हुई हैं, बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के तर्ज पर मोहन सरकार भी बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी, इसी दिन अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा, उसके बाद 11 मार्च से बैठकें चालू होगी, क्योंकि 13 मार्च के बाद छुट्टी लगेगी इसलिए संभावना है कि 11 से 13 के बीच ही बजट आ जाएगा. 14 मार्च से होली की छुट्टियां शुरू होगी. 

दरअसल एक तरह से यह मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा, क्योंकि 2023 सरकार दिसंबर में बनी थी, जहां 2024 में फरवरी में ही बजट आ गया था. लिहाजा अब सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरा हो चुका है, ऐसे में यह मोहन सरकार के कामकाज को लेकर माना जाए तो पहला पूर्ण बजट होगा. 

बीजेपी-कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां 

वहीं बजट सत्र को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है, क्योंकि दोनों ही राजनीतिक दलों के पास पर्याप्त मुद्दे है, जहां विपक्ष सरकार को घेरना चाहेगी तो बीजेपी पलटवार के लिए तैयारी है

साभार