रंणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल की 4 में से 3 टीमें हो गई तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के 4 में 3 सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। दोनों सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक खेले जाएंगे।

Feb 11, 2025 - 14:55
 0  13
रंणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल की 4 में से 3 टीमें हो गई तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला

भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल राउंड के लिए 4 में से 3 टीमें तय हो गईं हैं और आखिरी टीम का फैसला 12 फरवरी तक तय हो जाएगा। मुंबई, विदर्भ और गुजरात की टीम ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक के दम पर कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हरियाणा को 152 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, गुजरात ने सौराष्ट्र को राजकोट में 98 रनों से मात दी और अतिंम 4 में अपनी जगह पक्की की। विदर्भ ने नागपुर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु को 198 रनों से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बुक की।

केरल जीत से 299 रन दूर

सेमीफाइनल की चौथी टीम का फैसला कल तक हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच पुणे में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच का कल आखिरी दिन है। केरल को जीत के लिए 299 रनों की दरकार है। केरल की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 100 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। इस मैच में जम्म-कश्मीर की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है क्योंकि केरल के लिए आखिरी दिन 299 रन बनाना बहुत मुश्किल होगा। सचिन बेबी 19 और अक्षय चंद्रन 32 रन बनाकर नाबाद हैं। 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 17 से 21 फरवरी तक खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात और जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच खेले जा रहे मुकाबले के विजेता से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ और 42 बार की चैंपियन मुंबई के बीच होगा। हालांकि अब तक दोनों सेमीफाइनल के वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच 26 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा। अब तक फाइनल मैच के वेन्यू की भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का शेड्यूल

सेमीफाइनल-1: गुजरात बनाम (J&K या केरल), 17-21 फरवरी (9:00 AM)

सेमीफाइनल-2: विदर्भ बनाम मुंबई, 17-21 फरवरी (9:00 AM)

फाइनल: 26 फरवरी से 2 मार्च, 9:00 AM

साभार