लाडली बहना योजना: इस राज्य की महिलाओं को सीएम का खास गिफ्ट, रक्षाबंधन के दो दिन पहले खाते में आएंगे 1500 रुपये

लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में रक्षाबंधन से ठीक दो दिन पहले 1500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। सीएम ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि ये एक भाई के प्यार का छोटा सा प्रतीक है।

Aug 4, 2025 - 09:50
 0  5
लाडली बहना योजना: इस राज्य की महिलाओं को सीएम का खास गिफ्ट, रक्षाबंधन के दो दिन पहले खाते में आएंगे 1500 रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने कहा लाडली बहना योजना के 1.27 करोड़ लाभार्थियों को रक्षा बंधन का उपहार दिया जाएगा। सीएम की तरफ से उपहार के रूप में 7 अगस्त को उनके बैंक खातों में 250 रुपये दिए जाएंगे। 

एक भाई के प्यार का छोटा सा प्रतीक

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'एक भाई के प्यार का छोटा सा प्रतीक' है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह राशि राज्य की प्रमुख योजना के लाभार्थियों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के अतिरिक्त है।

7 अगस्त को अकाउंट में आएगी ये रकम

इस तरह लाडली बहन योजना की लाभार्थियों के बैंक खातों में रक्षाबंधन से दो दिन पहले यानी 7 अगस्त को 1250 की बजाय इस बार 1500 रुपये आएंगे। 250 रुपये की अतिरिक्त राशि सीएम मोहन यादव की ओर से रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य में उपहार के रूप में होगी।  

प्रदेश की हर महिला मेरी बहन- सीएम मोहन यादव

उज्जैन में 'बेस्ट लाइफस्टाइल' कंपनी में काम करने वाली महिलाओं द्वारा आयोजित रक्षा बंधन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, 'प्रदेश की हर महिला मेरी बहन है। यह मेरा गौरव और सम्मान है। मध्य प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि किसी भी बहन को कठिनाई का सामना न करना पड़े।' 

बेस्ट लाइफस्टाइल में 1500 महिलाएं कार्यरत

उन्होंने कहा कि 'बेस्ट लाइफस्टाइल' में फिलहाल 1500 महिलाएं कार्यरत हैं। यह संख्या जल्द ही 4000 तक पहुंच जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को एक नई जगह आवंटित की गई है, जहां उनके लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी।

जानिए क्या है लाडली बहन योजना?

मालूम हो कि लाडली बहना योजना की शुरुआत 10 जून, 2023 को जबलपुर से पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने की थी। इसे 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के प्रमुख कारणों में से एक माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार महिलाओं के लिए निर्धारित 27,147 करोड़ के विशेष बजट में से 18,699 करोड़ रुपये लाडली बहना योजना के लिए हैं। योजना की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

साभार