वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, टॉप पर है ये दिग्गज खिलाड़ी

11 जून से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) का फाइनल मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जिनसे सभी को काफी उम्मीदें होंगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक तक कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अब तक WTC में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Jun 9, 2025 - 11:42
 0  6
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, टॉप पर है ये दिग्गज खिलाड़ी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है। इस अंग्रेज बल्लेबाज ने अब तक 64 मैचों की 117 पारियों में 51.80 के औसत से 5543 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक और 18 शतकीय पारी देखने को मिली हैं

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 52 मैचों की 94 पारियों में 48.67 के औसत से 4186 रन बनाए हैं। लाबुशेन ने इस दौरान 11 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने ये सभी रन 52.12 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम है। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां भी उन्होंने 52 मैचों की 89 पारियों में 50.90 के औसत से 4072 रन बनाए हैं। स्मिथ ने इस दौरान 13 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 50.86 का रहा है।

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने WTC में अब तक 53 टेस्ट मैचों की 96 पारियों में 3312 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.21 और स्ट्राइक रेट 61.48 का रहा है। उन्होंने इस दौरान 17 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने WTC में अब तक 39 टेस्ट मैचों की 73 पारियों में 48.69 के औसत से 3165 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 47.99 का रहा है। ख्वाजा ने अब तक WTC में 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

साभार