विराट के शतक में अंपायर ने की मदद! वाइड बॉल को दिया लीगल डिलीवरी? ये है नियम

भारत-बांग्लादेश मैच में विराट कोहली ने अपने ODI करियर की 48वीं सेंचुरी जड़ी. इस सेंचुरी के बाद से ही ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रो को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि अंपायर की मदद से कोहली का शतक पूरा हुआ है

Oct 20, 2023 - 11:14
 0  31
विराट के शतक में अंपायर ने की मदद! वाइड बॉल को दिया लीगल डिलीवरी? ये है नियम

पुणे के एमसीए मैदान पर हुए वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदकर नंबर-1 की कुर्सी हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली की नाबाद सेंचुरी(103) के दम पर 41.3 ओवर में ही 261 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली के छक्के से टीम को जीत दिलाई और शतक भी पूरा किया. विराट के शतक के साथ ही ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रो चर्चा में आ गए हैं.

अंपायर ने नहीं दी वाइड बॉल

विराट कोहली 97 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी और विराट को शतक पूरा करने के लिए 3 रन चाहिए थे. विराट के सामने थे बांग्लादेशी स्पिनर नसुम अहमद. 42वें ओवर की पहली गेंद नसुम ने फेंकी जो कि लेग स्टंप के बाहर चली गई लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने इसे वाइड करार नहीं दिया. इसके बाद अगली गेंद डॉट रही और ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा कर लिया और टीम को जीत भी दिला दी. अंपायर का 42वें ओवर की पहली गेंद को वाइड न दिए जाना चर्चा का विषय बन गया है.

वाइड बॉल को लेकर क्या है नियम

एमसीसी के वाइड बॉल नियम 22.1.2 के मुताबिक गेंद को वाइड तब करार दिया जाएगा जब वह बल्लेबाज की रीच से बाहर हो. अगर बल्लेबाज नॉर्मल क्रिकेटिंग शॉट लगा सकता है तो उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया जाएगा. 22.1.1 नियम के मुताबिक इसे जज करना अंपायर का काम है. विराट कोहली की बात करें तो वह लेग स्टंप पर खड़े थे. जब गेंदबाज ने गेंद फेंकी तो वह ऑफ स्टंप की ओर बढ़ गए और गेंद विकेटों को मिस करती हुई कीपर के दस्तानों में चली गई. अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया.

अंपायर का रिएक्शन हुआ वायरल

विराट कोहली के 42वें ओवर में बल्लेबाजी करते समय अंपायर रिचर्ड कैटलब्रो सामने खड़े थे. उन्होंने जिस गेंद को वाइड करार नहीं दिया उसके बाद उनका रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वाइड बॉल न देने के बाद जैसी ही कैमरामैन ने ने कैमरे का एंगल उनकी तरह किया, वह हल्की सी मुस्कान के साथ नजर आए.