विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट पर BCCI ने अब तोड़ी चुप्पी, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. अब विराट के संन्यास पर बीसीसीआई की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का पहला रिएक्शन सामने आया है. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला अचानक नहीं लिया, वो काफी पहले ही संन्यास लेने का मन बना चुके थे. बीसीसीआई ने आज शानिवार, 24 मई 2025 को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है. इसी दौरान बोर्ड की तरफ से विराट कोहली के संन्यास को लेकर भी जानकारी दी गई.
BCCI ने विराट कोहली के संन्यास पर क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत आगरकर आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए. इसमें सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम बताई गई. इसके बाद अजीत आगरकर ने विराट के संन्यास पर कहा कि कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बारे में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही बता दिया था. विराट ने कहा था कि वो टेस्ट से रिटायर होने का मन बना चुके हैं.
विराट कोहली का संन्यास
विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया था. विराट से पहले भारत की टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. विराट कोहली को लेकर ये भी खबर सामने आई थी कि उनके मन को बदलने की कोशिश की जा रही है, जिससे विराट टेस्ट से अभी संन्यास न लें. वहीं बीसीसीआई के मुताबिक, विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अप्रैल में बोर्ड को अपने टेस्ट से रिटायरमेंट के बारे में बता चुके थे.
भारतीय टीम का ऐलान
इंंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गय है. रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायर होने के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान बने हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गई है.
साभार